Tuesday, June 25, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment Newsईशा मालवीय के पिता ने दी गेम पर ध्यान देने की सलाह,...

ईशा मालवीय के पिता ने दी गेम पर ध्यान देने की सलाह, कहा समर्थ जुरैल से रहे दूर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है।
अभी तक शो में अंकिता लोखंड़े, विक्की जैन की मांए और अरुण की पत्नी ने घर में
एंट्री ली है। जिसके बाद अब ईशा मालवीय के पिता आशीष मालवीय भी घर में पहुंचे हैं। बता दे ईशा मालवीय अपने पिता से मिलने के बाद बेहद भावुक नजर आएंगी।

2 10

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें बिग बॉस के मेकर्स ने ईशा मालवीय के साथ हुई पिता की बातचीत की ये झलक दिखा दी। जिसमें ईशा मालवीय के पिता उनके साथ गेम को लेकर खुलकर बात करते दिखेंगे। इस दौरान वो ईशा को समर्थ जुरैल से भी दूर रहने की सलाह देते दिखेंगे। साथ ही वो समर्थ जुरैल को आयशा खान से कंपेयर करते हैं।

3 6

वो ईशा मालवीय से पूछते हैं कि वो घर में अपना रिश्ता बनाने आई थीं कि उनका गेम बिगाड़ने। जिस पर ईशा कहती हैं कि बिगाड़ने। इस पर तुरंत ईशा मालवीय के पिता कहते हैं कि सेम.. बिल्कुल सेम। वो भी गेम बिगाड़ने आया है।

1 7

ईशा मालवीय के पिता इस दौरान उन्हें अपने गेम पर फोकस करने के लिए कहते हैं। साथ ही समर्थ से दूर रहने की भी सलाह देते दिखे। ईशा मालवीय के पिता ने उनसे पूछा कि आखिर उन्होंने प्रायरोरिटी टास्क में जिसे नंबर 1 पर रखा था। क्या वो वाकई वहां के लायक था। इस पर ईशा सफाई देती दिखती हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments