Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करना जरूरी

जनवाणी संवाददाता |

मंगलौर: सेंट्रल हॉस्पिटल एवं रुड़की ब्लड सेंटर के सौजन्य से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बहुत से नौजवानों ने रक्तदान करने में दिलचस्पी दिखाई।

गुरुवार को कस्बा मंगलौर में लंढौरा रोड स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल पर रुड़की ब्लड सेंटर एवं सेंट्रल हॉस्पिटल के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद उसमान, अब्दुल समद, शोएब राजपूत, मेहरबान अंसारी, इकरार व आदिल आदि 22 लोगों ने अपना रक्तदान किया।

रुड़की ब्लड सेंटर की ओर से रक्तदान करने वाले नौजवानों को एक प्रमाण पत्र जारी किया गया,जिसके माध्यम से रक्तदान करने वाले लोगों को अगर भविष्य में कभी भी खून की आवश्यकता पड़ती है तो रुड़की ब्लड सेंटर की ओर से उन्हें मुफ्त में खून उपलब्ध कराया जाएगा।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन अंसारी ने रक्तदान करने वाले नौजवानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन अंसारी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर दुनिया में दूसरा कोई दान नहीं है, क्योंकि रक्तदान एक ऐसा दान है जिसके जरिए जरूरत पड़ने पर किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए और लोगों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा की मुस्लिम समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है यह मुस्लिम समाज में एक अच्छी सोच की शुरुआत है।

सेंट्रल हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा० मोहम्मद अजीम ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि इससे कई तरह की बीमारियां हमारे शरीर से दूर हो जाती हैं। उन्होंने कहा की आगे भी इस तरह से शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।

रुड़की ब्लड सेंटर के डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा की रक्तदान करने वालों को भविष्य में यदि खून की जरूरत पड़ती है तो रुड़की ब्लड सेंटर उन्हें व उनके परिवारों को फ्री में खून उपलब्ध कराएगा। नैयर आजम, मोहम्मद सलमान, शाहरुख अंसारी, शावेज़ सैफी वह आसिफ आदि ने रक्तदान शिविर में अपना सहयोग दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुरक्षित यातायात की गडकरी नीति

भारत में बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय है।...

संकट में बसपा का राष्ट्रीय दर्जा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर देश की राजधानी...

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img