Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीमेरे लिए यह सब कुछ अविश्वसनीय है

मेरे लिए यह सब कुछ अविश्वसनीय है

- Advertisement -

CINEWANI


‘कैनेडी‘ के जरिए ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ की रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने वाली सनी लियोन एक ऐसा नाम हैं, शायद ही कोई हो, जो इस नाम से परिचित ना हो। 42 साल की सनी लियोन ने को-एक्टर राहुल भट और फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। ‘गैंग्स आफ वासेपुर’, ‘अगली’ और ‘ब्लैक फ्राइडे’ जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप को फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही शानदार डायरेक्टर हैं।

उनकी नई फिल्म ‘कैनेडी’ कान्स फिल्म फेस्टिवल के आॅफिशियल सिलेक्शन के मिडनाइट स्क्रीनिंग में ग्रैंड थिएटर लूमियर में दिखाई गई। ‘कैनेडी’ के लिए सनी लियोन को कास्ट करने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए अनुराग कश्यप का कहना है कि दरअसल उन्हें उस किरदार के लिए एक ऐसी औरत की तलाश थी, जिसकी उम्र 40 के आसपास होने के साथ, वो खूबसूरत भी हो, और इस कसौटी पर सनी लियोन एकदम खरी उतरी।

कहा जाता है कि अनुराग के बुलाने पर जब सनी फिल्म ‘कैनेडी’ के लिए आॅडिशन देने पंहुची तब अपने कंफर्ट जोन से बाहर काफी नर्वस थी। अनुराग कश्यप ने आॅडिशन सिर्फ इसलिए लिया कि वो देखना चाहते थे कि कि चार्ली के किरदार के लिए वह कितनी उपयुक्त रहेंगी। अनुराग कश्यप का कहना है कि जिस तरह से अपनी जिंदगी में सनी लियोन ने भेड़ियो और गिद्धों से डील करते हुए सर्वाइव किया, इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सनी को ‘कैनेडी’ के लिए चुना’।

‘कैनेडी’ में सनी का रोल निश्चित ही काफी कठिन था लेकिन इसके लिए सनी ने जो कड़ी मेहनत की, वह पर्दे पर साफ झलकती है। सनी ने डेनियल वेबर के साथ शादी की। वह तीन बच्चों निशा, नूह और आशेर की मां हैं। पति डैनियल बच्चों का खूब ख्याल रखते हैं।

सनी का जीवन काफी तूफानी रहा है। एक पोर्न स्टार के रूप में विख्यात रह चुकी सनी लियोन ने, जब मुंबई आकर, छोटे पर्दे के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लिया, तब उन्हें रातों रात लोकप्रियता मिल गई। वह लोकप्रियता ऐसी थी जिसके लिए बड़े से बड़े कलाकार भी तरसते हैं। ‘बिग बॉस’ के बाद सनी को कुछ टीवी शोज के अलावा, बड़े स्टार्स के साथ कुछ फिल्मे भी मिल गईं। एक्टिंग में लाख नुख्स होने, और उनके काले अतीत की परवाह न करते, हर किसी ने उन्हें सिर आंखों पर बैठा लिया।

दर्शकों ने सनी को दिल से चाहा और पसंद किया। मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें खूब मान सम्मान, ढेर सारी दौलत और शौहरत के साथ एक नई पहचान दी और वह देखते ही देखते एक सेलिब्रिटी बन गर्इं। कैंस फिल्म फेस्टिबल में फिल्म ‘कैनेडी’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची सनी के लिए वह बहुत इमोशनल पल था क्योंकि सनी जिस बैकग्राउंड से थीं, वहां से कांस तक का सफर तय करना लगभग नामुमकिन सा था।

इसके बारे में बात करते हुए खुद सनी ने कहा कि ‘यह सब कुछ मेरे लिए अविश्वसनीय है’। ‘एक एडल्ट एंटरटेनमेंट स्ट्रीम से ‘बिग बॉस’ में आना और उसके बाद बॉलीवुड की फिल्में करना यह सब बस अपने आप होता गया’। सनी कहती हैं कि वह ताउम्र डायरेक्टर अनुराग कश्यप की ऋणी रहेंगी, जिन्होंने ‘कैनेडी’ के जरिये उन्हें एक एक्ट्रेस के तौर पर खुद को साबित करने का मौका दिया।

इसके पहले भी उन्होंने काफी काम किया, लेकिन ऐसा अवसर इसके पहले उन्हें किसी फिल्म मेकर ने नहीं दिया। पिछले कुछ समय से सनी लियोन बॉलीवुड के अलावा, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं। आने वाले दिनों में वह साउथ की कुछ फिल्मों में नजर आएंगी।

सनी लियोन


janwani address 5

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments