Thursday, August 7, 2025
- Advertisement -

जल जीवन मिशन स्कीम से गांव का पेयजल संकट होगा दूर

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: गांव डन्ढेडी ख्वाजगीपुर में अधिशासी अभियन्ता अधिकारी सी०पी०एस० गंगवार व अपर सहायक अभियन्ता इ0 धीरेंद्र सिंह नेगी ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में और तेजी लाए जाने के निर्देश दिए हैं।

कहा है कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किए जाए। ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके । उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को पर्याप्त और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराने के लिए ही जल जीवन मिशन के तहत कार्य हो रहे हैं।

जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है यह योजना भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरू की गयी है जिसके माध्यम से उन्हें पानी की सुविधा घर-घर में उपलब्ध कराई जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक पानी की बचत करके भारत के ग्रामीण इलाकों में नल के जरिये स्वच्छ जल पहुंचाना है। जल जीवन मिशन के तहत चलाए गए इस कार्यक्रम को हर घर जल का नाम दिया गया है। इसके तहत प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाता है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान विकास सैनी ने कई समस्या से अवगत कराया । विशाल सैनी समाजसेवी ने ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना की तारीफ की और कहा है कि यह योजना पेयजल संकट दूर करने में कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि जल की बर्बादी भी नहीं हो सकेगी और ग्रामीणों को समय से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को लागू कर ग्रामीणों को बहुत ही अच्छी सुविधा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना के लिए हरगांव गली मोहल्ले में सराहना हो रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मृदा संरक्षण की विधि

मृदा का संरक्षण हमारे पौधों की सेहत की वृद्धि,...

भारतीय Share Bazar गिरावट के साथ खुले, ट्रंप के Tariff फैसले का असर,जानें Sunsex-Nifty का हाल?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

अमलतास पैदा कर के किसान कर सकते हैं बंपर कमाई

अमलतास, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Cassia Fistula के नाम...
spot_imgspot_img