जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है। श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंजीवेरा पट्टन में सुरक्षाबलों को संदिग्ध वस्तु आईईडी होने की सूचना मिली। जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और बीडीएस मौके पर पहुंचे और उसे निष्क्रिय किया गया।
#UPDATE | Baramulla, J&K: Suspicious object likely an IED detected on Srinagar Baramulla National Highway at Hanjiwera Pattan has been defused by security forces pic.twitter.com/7iJyi934EO
— ANI (@ANI) September 11, 2023
सुरक्षाबलों ने श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सख्ती कर दी और यातायात की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और बीडीएस मौके पर मौजूद हैं। सुरक्षाबलों ने चारों तरफ सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया है।