Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

जम्मू कश्मीर: सांबा आईबी पर फिर दिखी ड्रोन की संदिग्ध हलचल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सांबा जिले के सीमावर्ती कस्बा राजपुरा क्षेत्र में सोमवार शाम सात बजे स्थानीय लोगों ने ड्रोन की हलचल देखी। सूत्रों के अनुसार देर शाम आसमान पर लाल पीले रंग की वस्तु जाती दिखाई दी। माना जा रहा है कि यह ड्रोन की हलचल थी। यह ड्रोन राजपुरा से बंई नाले की ओर निकलने की सूचना है।

हालांकि इस बारे में किसी भी सुरक्षा एजेंसी ने पुष्टि नहीं की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले भी इसी तरह से ड्रोन की हलचल रही है। गत दिनों विजयपुर के छन्नी मनासां में ड्रोन से पैकेट फेंका गया था, जिसमें हथियार, आईईडी व नकदी बरामद की गई थी।

इससे पहले 25 नवंबर को सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन की घुसपैठ कर गिराए गए हथियारों की खेप को पुलिस ने बरामद कर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया था। विजयपुर इलाके के स्वांखा मोड़ के पास बदाली गांव के खेत में गिराया गया एक पैकेट पुलिस ने बरामद किया था।

जिसमें आईईडी (डेटोनेटर के साथ), चीन में बनी दो पिस्टल व भारी मात्रा में गोलियां, सफेद केमिकल से भरी एक बोतल तथा पांच लाख भारतीय रुपये थे। माना जा रहा है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हथियारों तथा पैसे की खेप सीमापार से भेजी गई थी।

सांबा के एसएसपी अभिषेक महाजन ने बताया था कि स्थानीय लोगों ने स्वांखा मोड़ के पास बदाली गांव के एक खेत में एक पैकेट पड़ा देखा इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पैकेट के साथ एक रस्सी भी बंधी हुई है।

इस पर ड्रोन से पैकेट गिराए जाने की आशंका पर बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। जांच में पता चला कि पैकेट में विस्फोटक है। सावधानीपूर्वक पैकेट को खोला गया तो उसमें दो डेटोनेटर के साथ दो आईईडी, चीन में बनी दो पिस्टल, चार मैगजीन, 60 गोलियां, सफेद रंग के केमिकल से भरी एक बोतल, एक कलाई घड़ी तथा पांच लाख रुपये थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: नवाबगढ़ी गांव से अपहृत किशोर की निर्मम हत्या,तंत्र क्रिया में हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाता |सरधना: सरधना के नवाबगढ़ी गांव से अपहृत...

Opration Sindoor के बाद सेना की नई रणनीति,आतंकियों का जंगलों में ही होगा खात्मा

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय...
spot_imgspot_img