Saturday, September 28, 2024
- Advertisement -

जनवाणी न्यूज़ टॉप-20, आज दिनभर की 20 बड़ी ख़बरें, देखें वीडियो न्यूज़


01.. हिमाचल प्रदेश के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान। 12 नवंबर को होगा मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे।

चुनाव आयोग ने बताया कि हिमाचल में नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। 12 नवंबर को हिमाचल में एक ही चरण में मतदान होगा। इसके बाद 8 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर देंगे। राज्य में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।

01 HIMACHAL


02.. वाराणसी कोर्ट ने खारिज की ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग की मांग। हिंदू पक्ष ने लगाई थी याचिका।

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस पर जिला कोर्ट ने कार्बन डेटिंग की मांग खारिज कर दी है। हिंदू पक्ष ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग की थी जिसे जिला जज ने खारिज कर दिया है।

02 VARANASI COURT


03.. हुगली में एनसीपीसीआर अध्यक्ष को दिखाए गए काले झंडे। नाबालिग लड़की के परिवार से मिलने पहुंचे थे।

पश्चिम बंगाल के हुगली में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। वे बैद्यबटी में मृत पाई गई नाबालिग लड़की के परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान प्रियांक के काफिले को काले झंडे दिखाए गए।

03 NCPCR


04.. चूल्हे में भर गया पानी, भूखे सो गए लोग। बोले डीएम, नहीं चला रहे जोमैटो सर्विस।

सरयू नदी की बाढ़ ने लोगों के सामने मुश्किल हालात उत्पन्न कर दिए हैं। टांडा पहुंचे डीएम से कुछ ग्रामीणों ने कहा कि पका हुआ भोजन गांव के अंदर नहीं पहुंचाया जा रहा है। इस पर डीएम सैमुअल पॉल एन ने कहा कि हम लोग कोई जोमैटो सर्विस नहीं चला रहे हैं कि गांव के अंदर तक पका भोजन उपलब्ध हो सके।


05.. भाजपा सांसद के लिए दो पत्नियों ने रखा करवाचौथ व्रत। एक पढ़ाती है, दूसरी है गैस एजेंसी की मालकिन।

करवाचौथ का पर्व गुरुवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस बीच राजस्थान के उदयपुर से आने वाले भाजपा सांसद अर्जुनलाल मीणा की तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें वे अपनी दो पत्नियों के साथ करवाचौथ का पर्व मनाते दिख रहे हैं।

05 RAJSTHAN


06.. ऑस्ट्रेलिया में आगरा के छात्र पर चाकू से हमला। हालत नाजुक, परिवार ने सरकार से मांगी मदद।

आगरा के कस्बा किरावली के रहने वाले छात्र शुभम गर्ग पर ऑस्ट्रेलिया में चाकू से जानलेवा हमला किया गया। ऑस्ट्रेलिया में पीएचडी के लिए गए छात्र पर हमला छह अक्तूबर की रात में किया गया। इधर, पीड़ित परिवार ने सांसद राजकुमार चाहर से मिलकर मदद की गुहार लगाई है।

06 AGARA


07.. यमन में नहीं बढ़ा संघर्ष विराम। भारत ने जताई गहरी निराशा।

यमन सरकार और ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के बीच संघर्ष विराम की मियाद नहीं बढ़ने पर भारत ने गहरी निराशा जताई है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई दूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि भारत यमन की एकता और संघर्षग्रस्त देश के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करता है।

07 RUCHIRA KAMBOJ


08.. अमेरिका में पाकिस्तान की फिर हुई बेइज्जती। वित्त मंत्री के सामने लगे चोर-चोर के नारे।

पाकिस्तान को कई बार सार्वजनिक मंचों पर विरोध का सामना करना पड़ा है, यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। खबर है कि अब अमेरिका में पाकिस्तान के वित्त मंत्री के सामने लोगों ने चोर-चोर के नारे लगाए।

08 PAKISTAN


09.. बीजिंग में पहली बार लगे राष्ट्रपति जिनपिंग को हटाने के बैनर। घबराई सरकार ने दिए तुरंत हटवाने के दिए निर्देश।

चीन में मौजूदा सरकार के खिलाफ असंतोष पनपने लगा है। बीजिंग में दुकानों के बाहर अचानक कई बैनर नजर आने लगे। उनमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पद से हटाने और कोरोना पाबंदियां खत्म करने जैसे कई नारे लिखे हुए थे। यह पहला मौका है जब जिनपिंग के खिलाफ ऐसे बैनर नजर आए हैं।

09 CHAINA


10.. ब्रजेश पाठक के काफिले में शामिल दो वाहन आपस में टकराए। छह पुलिसकर्मी समेत आठ लोग हुए घायल।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में शामिल एक वाहन एंबुलेंस से टकरा गया। इस सड़क हादसे में छह पुलिसकर्मियों समेत दो स्वास्थ्यकर्मी घायल हुए हैं।

10 BRIJESH PATHAK


11.. सीएम योगी ने गोरखपुर-महराजगंज में किया बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण। बोले- जनता की सेवा को तत्पर है सरकार।

सीएम योगी शुक्रवार को सहजनवा के बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुरारी इंटर कॉलेज में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर राहत सामग्री का वितरण किया। पीड़ितों को भरोसा दिया कि संकट के हर समय में सरकार उनके साथ है।

11 CM YOGI 1


12.. दिल्ली में 25 जगहों पर ईडी की छापेमारी। शराब घोटाले की जांच कर रही टीम।

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने राजधानी दिल्ली में करीब 25 जगहों पर छापेमारी की। वहीं सोमवार को सीबीआई ने इस मामले में अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था।

12 DELHI ED


13.. दिल्ली एनसीआर में खराब होगी हवा की सेहत। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से कम हो सकती है दृश्यता।

बीते 24 घंटे में ही हवा की सेहत औसत श्रेणी में रही है। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटे में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।

13 DELHI NCR


14.. पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का निधन। लंबे समय से चल रहे थे बीमार।

उत्तराखंड में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का आज निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। वे उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके थे। उन्होंने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी।

14 KEDAR FONIA


15.. मेरठ में छावनी परिषद ने बंगला नंबर 22बी पर लगाई सील। कार्रवाई को बताया दबंगई का प्रतीक।

मेरठ जिले के कैंट बोर्ड क्षेत्र में आने वाले बंगला नंबर 22बी पर छावनी परिषद ने सीलिंग की कार्रवाई की है। छावनी परिषद के अधिकारियों का कहना है इस बंगले का व्यापारिक इस्तेमाल हो रहा था। हालांकि बंगले के मालिक पंकज जौली का कहना है छावनी परिषद की यह कार्रवाई दबंगई का प्रतीक है।

15 MEERUT 3


16.. टेरर फंडिंग केस में नियंत्रण रेखा से लगे गांव में छापा। एनआईए ने पाकिस्तान जाने वाले आरोपी से की पूछताछ।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने टेरर फंडिंग मामले में नियंत्रण रेखा से लगे तहसील मंडी के डन्ना गांव में छापा मारा। शुक्रवार तड़के हुई इस कार्रवाई के दौरान मोहम्मद जमाल को हिरासत में लिया गया है। उससे कई मामलों में जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है।

16 JAMMU


17.. आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में हुई खरीदारी। आज तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार।

आईटी सेक्टर के शेयरों में निवेशकों की खरीदारी से भारतीय शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी गई। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 684 अंक की तेजी के साथ तो निफ्टी 171 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ है।

17 SHARE BAZAR


18.. ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा बड़ा झटका। चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं डेविड वॉर्नर।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शुक्रवार को मनुका ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद स्टीव स्मिथ के शीर्ष क्रम में उनकी जगह लेने की संभावना है।

18 CRICKET


19.. मेरठ से बदायूं तक गंगा एक्सप्रेसवे का जल्द शुरू होगा काम। 6,538 करोड़ रुपये आएगी लागत।

मेरठ से बदायूं खंड के लिये परियोजना पर काम शुरू करने को लेकर आधिकारिक मंजूरी मिल गयी है। बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे समूह एक के तहत कुल 6,538 करोड़ रुपये की लागत से मेरठ और बदायूं के बीच 129.7 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली सड़क बनायी जाएगी।

19 MEERUT 2


20.. मेरठ में पीड़ित युवती की आपबीती सुन एसएसपी के होश। सख्त कार्रवाई के दिए आदेश।

मेरठ में एक युवती के निकाह को मात्र 14 दिन हुए और वह शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। उसने एसएसपी को आपबीती सुनाई तो अधिकारी भी हैरान रह गए। इस दौरान पीड़ित युवती पुलिस अधिकारियों के सामने फूट-फूटकर रोई। एसएसपी ने पीड़ित युवती को कार्रवाई का पूरा आश्वासन देते हुए संबंधित थाना पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं। पीड़िता का आरोप है कि देवर, जेठ और ससुर ने उसके दुष्कर्म किया।

20 MEERUT 3

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुभारती मेडिकल कॉलेज में 30 सितंबर को होगा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: सुभारती मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी...

Chhattisgarh NEET UG Round 2: जारी हुआ छत्तीसगढ़ नीट यूजी राउंड 2 के लिए सीट आवंटन,ऐसे देखें अपना रिजल्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Vastu Tips: अगर आपके भी घर में विराजित है तुलसी का पौधा, तो रखें इन बातों का खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img