- शहर भर में तमाम जगहों पर कराई अलाव की व्यवस्था
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: इस वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिन गरीबों के पास अपनी छत नहीं है वो अपनी किस्मत को कोसते हुए खुले आसमान के नीचे सर्दी से जूझ रहे हैं। दैनिक जनवाणी ने अपने सामाजिक सरोकार को महसूस करते हुए इस बार शहर के कई स्थानों पर ठंड से सिकुड़ रहे लोगो के लिये अलाव की व्यवस्था की।
दैनिक जनवाणी समाचार पत्र 10 सालों से हर साल भीषण सर्दी में ठंड से संघर्ष कर रहे लोगों के लिये अलाव की व्यवस्था करता है। मंगलवार की शाम को हलकी बूंदाबांदी ने सर्दी के सितम को बढ़ा दिया था। इसको देखते हुए शहर के घंटाघर, रोडवेज, जीरो माइल्स, बेगमपुल, रेलवे स्टेशन और औघड़नाथ मंदिर के पास रहने वाले बेहद गरीब लोगों के लिये अलाव की व्यवस्था की।
दैनिक जनवाणी की गाड़ी देखते ही हर बार की तरह लोग टूट पड़े और अलाव की मांग करने लगे। लोगों का कहना था कि दैनिक जनवाणी हर बार अपनी इस भूमिका को सकारात्मक ढंग से पूरा करता है। इस मौके पर प्रसार प्रबंधक पंकज शर्मा, पीसी पाठक, मुकुल माहेश्वरी और किशन सूदन मौजूद थे।