जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: नगर के रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर दो दोस्तों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। एक ट्रेन के लोको पायलट की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
यह घटना रविवार सुबह की बताई गई है। अरुण तोमर उर्फ छोटू पुत्र प्रेम सिंह (23) निवासी कोताना रोड तथा शिवम उर्फ भूरा पुत्र जगमाल (23) निवासी छपरौली रोड बड़ौत दोनों जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से जगह-जगह मिट्टी भराव का एक साथ कार्य करते थे। दोनों ही अच्छे दोस्त बताए गए हैं। बताया गया है कि शनिवार की देर रात तक दोनों ने एक साथ शराब पी। उसके बाद रविवार की तड़के दोनों ने दिल्ली-शामली रेलमार्ग पर गेट संख्या 147ए पर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। शामली से दिल्ली जाने वाली 64020 ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना रेलवे स्टेशन अधिकारियों को दी। इस सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लिया। शवों की शिनाख्त के बाद पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद से दोनों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है। जीआरपी इंस्पेक्टर उधम सिंह तालान का कहना है कि मामले में अभी और जानकारी जुटाई जा रही है। जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सके। मृतक अरुण तोमर अविवाहित था। जबकि मृतक शिवम की दो शादियां हुई हैं। जिनमे से एक पत्नी के दो बेटियां हैं।