Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeEducationजेईई एडवांस्ड की परीक्षा आज, इन बातों का रखें खास ध्यान

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आज, इन बातों का रखें खास ध्यान

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज रविवार को आईआईटी में दाखिले की संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानि जेईई एडवांस्ड कराई जा रही है। यह परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है। एक 9 बजे से शुरू हो गई है और दोपहर 12 बजे खत्म होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक कराई जाएगी।

दरअसल, इस परीक्षा के लिए जिले में तेरह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर आईआईटी कानपुर और बीएचयू के छह-छह पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। आईआईटी बीएचयू में मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर से मिली जानकारी के मुताबिक बताया कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 3758 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि, बीते दिन यानि शनिवार को मॉकडि्रल के जरिये परीक्षा की तैयारियां परखी गई हैं। अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने, प्रवेश पत्र की जांच, परीक्षा कक्ष में प्रवेश और परीक्षा देने आदि का पूर्वाभ्यास किया गया। सब कुछ ठीक रहा है। आईआईटी कानपुर के पर्यवेक्षक भी आ गए हैं।

यह बात रखनी है ध्यान में..

  • अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मूल फोटो लगा पहचान पत्र ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन, पासपोर्ट) लेकर आना होगा।

  • प्रवेश पत्र पर दिए गए बारकोड को स्कैन किया जाएगा, फिर अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।

  • परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले अभ्यर्थियों को केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट कराया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments