Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, 18 सौ अधिक छात्रों ने किया था...

जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, 18 सौ अधिक छात्रों ने किया था प्रतिभाग

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: देश के 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए सोमवार को जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। जिले से इस परीक्षा में करीब 18 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमें 40 से अधिक अभ्यर्थियों की रैंक 12000 से नीचे आई है। आईआईटी की ओर से कटआफ में वह क्वलीफाई है।

सूत्रों के मुताबिक मेरठ से सामान्य वर्ग में टॉप 1000 रैंक के नीचे दो अभ्यर्थियों के आने की बात कही जा रही है। जिसमें 903 रैंक अक्षत वर्मा की है जो मूल रुप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। वहीं 962 रैंक पर मेरठ के शिवम सिंघल है। टॉप सौ में अभी तक किसी भी अभ्यर्थी के आने की सूचना नहीं है।

आईआईटी में करीब 11500 सीट है और आल इंडिया में 12000 रैंक तक आने वाले अभ्यर्थियों को आइआइटी के किसी ने किसी ब्रांच में प्रवेश मिलने की संभावना रहती है।

जेईई एडवांस में यशराज ने किया टॉप

जेईई एडवांस परीक्षा में आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र यशराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परीक्षा परिणाम में एआईआर-410 रैंक हासिल की है। अंकों की बात करे तो यशराज ने 396 में से 242 अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं चिराग ने 396 में से 242 अंक प्राप्त किए है। इंस्टीट्यूट के निदेशक आकाश चौधरी ने छात्र को बधाई दी है। यशराज ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।

आईआईटी प्रवेश कार्यक्रम

  • 6 अक्टूबर पंजीकरण प्रारंभ
  • 12 अक्टूबर पहले मॉर्क्स के तहत सीट आवंटन
  • 15 अक्टूबर काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए च्वाइस फिलिंग व पंजीकरण की अंतिम तिथि
  • 17 अक्टूबर पहले चरण की शीट आवंटन
  • 21 अक्टूबर दूसरे चरण की सीट आवंटन व पहले चरण की खाली सीटों की संख्या देख सकेंगे।
  • 26 अक्टूबर तीसरे चरण की सीट आवंटन व दूसरे चरण की खाली सीटों की संख्या देख सकेंगे
  • 30 अक्टूबर चौथे चरण की सीट आवंटन व दूसरे चरण की खाली सीटों की संख्या देख सकेंगे
  • 3 नवंबर पांचवें चरण की सीट आवंटन व दूसरे चरण की खाली सीटों की संख्या देख सकेंगे
  • चार से पांच नवंबर पांचवें चरण के लिए रिर्पोटिंग शुरु
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments