Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

जिले में दो सेंटर पर 25 से 30 जुलाई तक होगी जेईई मेंस परीक्षा

  • कांवड़ मार्ग में जेईई मेंस परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र वाहन पास के रूप में होगा मान्य

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डीएम दीपक मीणा ने बताया कि जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने की कार्रवाई की जा रही है तथा कांवड़ यात्रा के मध्य ही 25 से 30 जुलाई के मध्य जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन मेरठ के दो सेंटर भारत इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी बाइपास रोड परतापुर, मेरठ इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एनएच-58 बाइपास रोड बागपत क्रॉसिंग में भिन्न-भिन्न तिथियों किया जाना है।

11 21

जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराया जाएगा। कांवड़ यात्रा एवं जेईई मेंस की परीक्षा दोनों को सकुशल संपन्न कराया जाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। वहीं, डीएम ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत उक्त दोनों परीक्षा सेंटर पर आने वाले परीक्षार्थियों के लिए वाहन पास के रूप में परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र मान्य होगा। संबंधित अधिकारी शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें।

डीएम ने परीक्षार्थियों से भी अपील की है कि इस दौरान कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने के लिए घर से पहले ही निकले ताकि नियत समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें। डीएम ने संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिए गए निर्देशों का अक्षरश अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img