नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘चूना’ को लेकर सुर्खियों में है। अब हाल ही में एक्टा जिमी ने सोशल मीडिया पर इस नई सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान किया है। बता दें कि वेब सीरीज ‘चूना’ को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जायेगा। रिलीज डेट आते ही जिमी के फैंस खुशी से झुम उठे है।
वेब सीरीज ‘चूना’ की रिलीज डेट की बात करें तो एक्टर जिमी शेरगिल ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है। एक्टर जिमी शेरगिल ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, मुहूर्त बदला, लेकिन चूना लगाने का इरादा नहीं बदला।’ सीरीज 29 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बता दें कि यह सीरीज उत्तर प्रदेश की राजनीति की पृष्ठभूमि पर बनी है।
View this post on Instagram
बता दें कि वेब सीरीज ‘चूना’ का निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है। इस सीरीज में जिमी शेरगिल के अलावा आसिम गुलाटी, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, नमित दास, मोनिका पवार, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और अतुल श्रीवास्तव जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिकाएं हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1