नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज देशभर में जितिया व्रत मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में तो माताएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए कई व्रत और त्योहार मनाती हैं। इसी तरह हिंदू कैलेंडर के मुताबिक अश्विन माह में माता अपने बच्चे की सेहत, समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य के लिए उपवास करती हैं, जिसे जितिया व्रत कहा जाता है।
पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जितिया व्रत रखा जाता है। इस साल जितिया व्रत आज यानि 25 सितंबर को मनाया जा रहा है। जितिया व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत कहा जाता है। इस दिन मां अपनी संतान के लिए जितिया व्रत का पालन करती हैं। इस खास मौके पर माताओं को सुंदर संदेशों के जरिए जितिया व्रत की शुभकामनाएं देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
- संतान को मिले लंबी आयु
बच्चे को मिले खुशियां अपार।
मुबारक हो सबको जितिया का त्योहार
- अश्वत्थामा की गलती को कृष्ण ने सुधारा
एक अभागी मां को मिला था सहारा।
मुबारक हो हर मां को जितिया का त्योहार
- आपके व्रत का तप रंग लाए
भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएं
संतान के जीवन में खुशहाली आए।
मुबारक हो सबको जितिया का त्योहार
- जितिया व्रत है गवाह मातृत्व का
मां को नमन जो रूप है ईश्वर का।
मुबारक हो हर मां को जितिया का त्योहार
- हो लंबी आयु मेरे लाल
बढ़ाओ परिवार का मान।
मां ने रखा है जितिया व्रत
तुम करो कुल का गुणगान।
मुबारक हो जितिया का त्योहार