जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: जिवाना रंछाड मांगरौली मार्ग की सड़क जर्जर हो गई है। जिसके चलते सड़क पर आवागमन में क्षेत्रवासियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिवाना से रंछाड मांगरौली मार्ग की सड़क लंबे समय से जर्जरहाल है। मरम्मत नही होने के कारण सड़क में जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। कई जगह सड़क की रोड़ी भी उखड़ कर फैल गयी है। जिसके चलते इस मार्ग से आने जाने वाले दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों व वाहन चालकों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों द्वारा पीडब्लूडी के अधिकारियों को अवगत कराकर मार्ग की सड़क दुरुस्त कराने की मांग की जा रही है। लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। समाजसेवी रविंद्र हट्टी ने कहा कि इस बाबत जल्द एक प्रतिनिधिमंडल पीडब्लूडी के अधिकारियों से मिलेगा।