जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के हरवान इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जंगल क्षेत्र में चल रहे ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत अब तक तीन हाई-वैल्यू आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों को लंबे समय से सक्रिय और वांछित माना जा रहा था। मुठभेड़ अब भी जारी है और इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सोमवार को हरवान के लिडवास जंगल क्षेत्र में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई और सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर किया गया, जबकि दो अन्य आतंकियों के घायल होने की खबर है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकी हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े हो सकते हैं, हालांकि अभी तक इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सेना की चिनार कोर ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी कि “लिडवास के सामान्य क्षेत्र में संपर्क स्थापित हो गया है। ऑपरेशन महादेव जारी है।”
इस अभियान में सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स, 24 आरआर, श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं। सुरक्षा बल पूरी सतर्कता और रणनीति के साथ अभियान को अंजाम दे रहे हैं। इलाके में तनावपूर्ण माहौल है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है। माना जा रहा है कि जंगल में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए तलाशी अभियान लगातार जारी है।