- मंगलवार को अपने तीन बच्चों के साथ नहर में कूद गई थी महिला
जनवाणी ब्यूरो |
किरतपुर: गांव भरैकी की नहर में परिवारिक कलह के कारण अपने तीन बच्चों के साथ कूदने वाली महिला का शव दुधली नहर के पास से गोताखोरों ने बरामद कर लिया है, जबकि अभी दो बच्चों की तलाश जारी है।
थाना किरतपुर के गांव भरैकी निवासी सुनीता 30 वर्ष पत्नी गौरव ने पति से विवाद के बाद मंगलवार को अपने पुत्र दीपक तीन साल, ललित पांच साल व आकांक्षु तीन माह के साथ गांव के पास स्थित नहर में कूद गई।
पुलिस व गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर दीपक को बचा लिया और उपचार के लिए बिजनौर के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया।
तभी से गोताखोर महिला व उसके दो बच्चों को भी ढूंढ रहे थे। गोताखोरों ने बुधवार को गांव दुधली के पास नहर से महिला का शव बरामद किया है, जबकि ललित व आकांक्षु की तलाश अभी जारी है।
वहीं पुलिस सुनिता के पति गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।