Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली ने किया चौंकाने वाला खुलासा, फिक्शन शो शैतानी रस्मों के लिए है पूरी तरह से तैयार

जनवाणी ब्यूरो|

नई दिल्ली: शेफाली जरीवाला का नाम आज भी लोगों को उनका रीमिक्स वीडियो ‘कांटा लगा’ से हर शख्स की जुबां पर आज भी ताजा है। यह गाना लोगों के बीच काफी सफल रहा था और शेफाली जरीवाला का करियर उस टाइम काफ़ी जोरो शोरो पर  था। लेकिन, शेफाली ने एक्टिंग से ब्रेक लिया और पहले अपनी पढ़ाई को खत्म करने का फैसला किया।

02 5

जिसके कुछ समय बाद उन्होने मीत ब्रदर्स के हरमीत से शादी कर ली और उनका करियर वहीं थम गया। शेफाली को नच बलिये, बिग बॉस 13 जैसे रियलिटी शो में देखा गया। लेकिन शेफाली अब छोटे परदे पर दूसरी पारी चल रही है। काफी समय के बाद अब वो पहली बार एक फिक्शन शो शैतानी रस्में में दिखने वाली है।

05 5

एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया से बात करते हुए शेफाली ने बताया जब तक पढ़ाई खत्म हुई तब तक सबकी एक टीम बन चुकी थी। हमें इंडस्ट्री का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था, क्योंकि हमारे परिवार का इस इंडस्ट्री से दूर दूर तक कोई नाता नहीं रहा।

03 7

मेरे पापा पेशे से चार्टर्ड अकाउंट थे। उन्हें पसंद नहीं था कि पढ़ाई के बीच में कोई काम करूं। मैं 12वीं में पढ़ रही थी और इस एल्बम में कॉलेज में ही काम करने का मौका मिला था। उस समय ऐसा लगता है कि एक बार खुद को टीवी पर देख लूं। लेकिन मेरे पिता जी इसके बिल्कुल खिलाफ थे। पहले मैंने अपनी मां को विश्वास में लिया और फिर हम दोनों ने पापा को मना लिया।

01 13

शेफाली ने यह भी बताया की उन्होने मुझसे शादी करोगी फिल्म में कैसे काम किया। साजिद नाडियाडवाला का फोन आया। डेविड धवन जी फिल्म निर्देशित कर रहे थे। मैं सलमान खान और अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फैन रही हूं।

पहले इस फिल्म में मेरा बड़ा किरदार था। लेकिन पापा को प्रॉमिस किया था। मैंने साजिद सर को सारी बात बताई। साजिद सर बोले कि पूरी फिल्म नहीं कर सकती, तो क्यों न आप हमारे लिए एक गाना कर ले।

06 3

फिर पापा को मानना थोड़ा आसान भी हुआ। उस वक्त की सबसे बड़ी फिल्म थी। मेरे लिए तो बहुत बड़ा मौका था। कांटा लगा के डेढ़ साल बाद यह फिल्म रिलीज हुई थी।

वो आगे बताती है कि काम तो मैं करती ही रहती हूं। जब ओटीटी का दौर शुरू हुआ तो सबसे पहला सीरीज श्रेयस तलपड़े के साथ ‘बेबी कम न’ में काम किया था। मैंने नीरज पांडे की शॉर्ट फिल्म ‘आउच 2’ की।

04 5

इसके अलावा ‘बू सबकी फटेगी’ और ‘रास्त्री के यात्री सीजन 2’ सीरीज कर चुकी हूं।रियलिटी शोज तो मैंने काफी किए हैं। शैतानी रस्में मेरा पहला काल्पनिक कथा आधारित धारावाहिक है। ऐसे मौके का बहुत समय से इंतजार कर रही थी। टेलीविजन के साथ बहुत लंबा कमिटमेंट होता है, इसलिए अच्छा प्रोजेक्ट मेरे लिए चुनना बहुत ही महत्वपूर्ण था।

07 4

जब शैतानी रस्में मुझे ऑफर हुआ, तो मुझे सुनकर बहुत अच्छा लगा। आज तक टीवी पर लोगों ने ऐसा काम बिल्कुल भी नहीं किया। इससे उत्तम मौका मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img