- ‘करण जौहर’ के शो कॉफी विद करण के सीजन 7 में ‘शहीद कपूर’ और ‘कियारा अडवाणी’ आएंगे नज़र
- ‘कॉफी विद करण 7’ में कबीर सिंह की जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस हुए बेहद एक्साईटिड
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड निर्माता ‘करण जौहर’ का प्रसिद्ध शो ‘कॉफी विद करण’ का सीजन 7 जल्द ही हॉटस्टार प्लस डिज्नी पर आने की तैयारी में है। शो को लेकर नए नए अपडेट सामने आ रहीं हैं। इस बार शो में बॉलीवुड के सितारों के साथ साथ साउथ के सितारे भी नज़र आएंगे। ‘कारण जौहर’ ने अपने शो को ओर ज्यादा एक्साईटिंग बनाने के लिए इस बार ‘कबीर सिंह’ की जोड़ी ‘शहीद कपूर’ और ‘कियारा अडवाणी’ को बतौर गेस्ट के रूप में बुलाया है।
सोशल मीडिया पर ‘शहीद कपूर’ ओर ‘कियारा अडवाणी’ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों साथ नजर आ रहे है। वायरल हो रहे इस वीडियो में पहले कियारा आडवाणी नजर आ रही है, उसके बाद शाहिद कपूर नजर आ रहे है। वायरल हो रहा ये वीडियो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के सेट का है, जिसे शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी ने खुद शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘कबीर और प्रीती को 3 साल पूरे हो गए हैं।’ इस वीडियो पर फैंस जमकर शेयर कर रहे है और कमेंट कर अपनी फेवरेट जोड़ी पर प्यार बरसा रहे हैं।
वहीँ ‘कबीर सिंह’ के फैंस अनुमान लगा रहे हैं की, जिस तरह वीडियो में बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा हैं, और दोनों सितारे साथ में नज़र आ रहे हैं। उसके चलते कबीर सिंह का दूसरा पार्ट भी जल्द ही आने वाला हैं। जिसका हिंट शहीद कपूर और कियारा अडवाणी अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए दे रहे हैं। हालाँकि इस खबर पर कोई भी कन्फोर्मशन नहीं हैं लेकिन दोनों सितारों को साथ देखकर फैंस बेहद खुश हैं।