जनवाणी संवाददाता |
कलियर: पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने पिरान कलियर मेले का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दरगाह के गेट पर खराब सैनिटाइजिग मशीन लगे होने पर सख्त नाराजगी जताई और इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार को शिकायत की।
मेहंदी डोरी की रस्म के साथ ही दरगाह पिरान कलियर का सालाना मेला शुरू हो गया है। रविवार को कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद दरगाह की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने देखा कि दरगाह क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। साथ ही गड्ढों तक को नहीं भरा गया है।
गेट पर सैनिटाइजिग मशीन लगाई गई है लेकिन वह खराब पड़ी हुई है। कई जगह टोंटी टूटी हुई है। हैंडपंप खराब पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अव्यवस्था को लेकर वह विधानसभा सत्र के दौरान सवाल उठाएंगे। उन्होंने प्रशासन को कुछ होटल को लगाने की अनुमति देने को कहा।
इस मौके पर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अकरम अली, दरगाह प्रबंध हारून, सलीम पीरजी, नाजिम, शाहिल राणा आदि मौजूद रहे। विधायक फुरकान अहमद डीएम कार्यालय में पहुंचे और कलियर की अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की। विधायक ने कहा है कि पिरान कलियर मेले में देश विदेश के तमाम जायरीन पहुंचते हैं।
इसलिए यहां की व्यवस्था एक एकदम दुरुस्त होने चाहिए। लेकिन, फिलहाल अव्यस्थाओं का आलम है। प्रशासन को चाहिए कि व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त किए जाएं ताकि जायरीनों को कोई किसी तरह की दिक्कत न हो और यहां आने वाले सभी जायरीन व्यवस्थाओं को लेकर एक अच्छा संदेश लेकर जाए। डीएम ने व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं।