नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारतीय फिल्म उद्योग के लिए यह सप्ताह सम्मान और उपलब्धियों से भरा रहा। दिग्गज अभिनेता कमल हासन और बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को हॉलीवुड की प्रतिष्ठित संस्था ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (Oscars Academy ) की सदस्यता के लिए आमंत्रित किया गया है। यह अवसर दोनों कलाकारों के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के वैश्विक पहचान के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
भारतीय कलाकारों की वैश्विक पहचान
इस साल अकादमी ने कुल 534 नए सदस्यों को आमंत्रण भेजा है, जिनमें भारत से कई नाम शामिल हैं। कमल हासन और आयुष्मान खुराना के साथ कास्टिंग डायरेक्टर करण माली,सिनेमैटोग्राफर रणवीर दास, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर मैक्सिमा बसु, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर स्मृति मुंदड़ा,फिल्ममेकर पायल कपाड़िया को भी सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया है।
कमल और आयुष्मान: भारतीय प्रतिभा की पहचान
कमल हासन, जिन्होंने दशकों से तमिल और भारतीय सिनेमा में बहुमुखी प्रतिभा से योगदान दिया है, का यह चयन उनकी कला और प्रतिबद्धता का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान है। वहीं, आयुष्मान खुराना ने फिल्मों में सामाजिक मुद्दों पर आधारित भूमिकाओं से अपनी अलग पहचान बनाई है और आज वह भारत में ‘सोच बदलने वाले अभिनेता’ के रूप में देखे जाते हैं।
दुनिया भर के कलाकारों को मिला न्योता
इस लिस्ट में केवल भारतीय नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर चर्चित कई चेहरे भी शामिल हैं, जैसे: हॉलीवुड अभिनेता डेव बॉतिस्ता, ‘एक्वामैन’ फेम जेसन मोमोआ, ‘सक्सेशन’ फेम कियरन कल्किन, एंड्रयू स्कॉट, ऑब्रे प्लाजा और गिलियन एंडरसन।
कैसे मिलती है सदस्यता?
ऑस्कर अकादमी की सदस्यता किसी आवेदन प्रक्रिया से नहीं, बल्कि मौजूदा सदस्यों की सिफारिश और इंडस्ट्री में व्यक्ति के प्रभावशाली योगदान के आधार पर दी जाती है। इस वर्ष चयन में विविधता और समावेशन को प्राथमिकता दी गई है: जिसमें 41% सदस्य महिलाएं हैं। 45% सदस्य वे हैं जो अब तक कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों से आते हैं। अगर सभी आमंत्रित सदस्य सदस्यता स्वीकार करते हैं, तो 2025 तक अकादमी के कुल सदस्य 11,120 हो जाएंगे, जिनमें से 10,143 वोटिंग के पात्र होंगे।
अगले ऑस्कर समारोह की घोषणा
ऑस्कर अवॉर्ड 2026 का आयोजन 15 मार्च 2026 को किया जाएगा, जिसकी मेजबानी मशहूर होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन करेंगे। नामांकन के लिए वोटिंग 12 से 16 जनवरी 2026 के बीच होगी और आधिकारिक नामांकन सूची 22 जनवरी 2026 को घोषित की जाएगी।