Saturday, April 12, 2025
- Advertisement -

कमला हैरिस धड़ाम, भारी पड़ा डोनाल्ड का ‘ट्रंप’ कार्ड, इस अंदाज में भारत के पीएम ने दी जीत की बधाई

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस में डोनाल्ड ट्रंप अब लगभग जीत के करीब पहुंच चुके हैं। 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से उन्हें 267 पर बढ़त मिली है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 270 है। यानी वह जीत से महज चार इलेक्टोरल वोट ही दूर हैं। वहीं कमला हैरिस फिलहाल 224 वोट के साथ ट्रंप से काफी पीछे हैं। यानी ट्रंप की जीत लगभग तय है। इस बीच रिपब्लिकन नेता ने बुधवार को नतीजे स्पष्ट होने के साथ ही समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान अपने परिवार के साथ चुनाव में काम करने वाली अपनी टीम को भी साथ रखा।

02 4

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। उन्होंने ट्रंप की जीत सुनिश्चित होने पर वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के मद्देनजर मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं।

अपने चुनावी प्रदर्शन पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

ट्रंप ने भाषण के दौरान अमेरिका के घरेलू मुद्दों से लेकर आगे प्रशासन की नीति तक पर बात की। इसके अलावा उन्होंने अरबपति एलन मस्क और चुनाव में अन्य लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया जताया।

आइये जानते हैं ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें…

समर्थकों पर क्या बोले?

डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधन के दौरान नतीजों के एलान से पहले ही खुद को राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित कर दिया। उन्होंने भाषण में कहा, ‘मैं आपका 47वां राष्ट्रपति हूं। ऐसी राजनीतिक जीत पहले कभी नहीं देखी गई।’ ट्रंप ने पेंसिलवेनिया में अपने ऊपर हुई गोलीबारी का जिक्र करते हुए कहा, “भगवान ने मेरी जिंदगी किसी वजह से बचाई। और यह वजह है कि अपने देश को बचाना और अमेरिका को फिर से महान बनाना।

चुनावी जीत पर क्या रहा रुख?

हमने आज इतिहास रच दिया है। हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है। मैं अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपनी हर सांस के साथ आपके और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा।’ ट्रंप ने कहा कि ‘यह एक ऐसा आंदोलन था, जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा। सच कहूं तो मेरा मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था। इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ। यह ऐतिहासिक है। इसका कारण सिर्फ यही है कि हमने उन बाधाओं को पार किया, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।’

आव्रजन नीति पर क्या बोले?

ट्रंप ने कहा कि ‘हम अपने देश को ठीक करने, अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए काम करेंगे। अब यह एक नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है, क्योंकि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है, जिसे मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ‘आपको बेहतर नौकरियां मिलेंगी। अवैध आव्रजन बंद होगा।’

सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट पर कैसे जताया शुक्रिया?

ट्रंप ने अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही चुनाव में उनके लिए काम करने वालों की मेहनत का भी जिक्र किया। इस बीच उन्होंने अरबपति कारोबारी एलन मस्क का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि वह एलन मस्क से प्यार करते है और उनके समर्थन के लिए आभार जताते हैं। ट्रंप ने मस्क की संचार व्यवस्था स्टारलिंक का जिक्र किया और नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ प्रभावितों की मदद से जुड़ा किस्सा सुनाया। ट्रंप ने कहा कि मस्क की वजह से ही नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली।

घरेलू नीतियों पर क्या जानकारी दी?

ट्रंप ने संबोधन के दौरान अपने वादों को भी दोहराया। हम टैक्स घटाएंगे, क्योंकि हमारे पास जो है, वह चीन के पास भी नहीं है।’ ट्रंप ने कहा कि ‘यह वह पल है, जब अमेरिकी अपने देश का नियंत्रण फिर अपने हाथ में लेंगे। ट्रंप ने इसके बाद रॉबर्ट एफ. कैनेडी का भी शुक्रिया किया और कहा कि वह मेक अमेरिका हेल्दी अगेन (अमेरिका को फिर स्वस्थ बनाने) का जिम्मा संभालेंगे।’

उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और भारतवंशी पत्नी पर भी दिया बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में संबोधन के दौरान उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार साथी जेडी वैंस और उनकी पत्नी उषा वैंस की भी तारीफ की। ट्रंप ने कहा, “अब मैं आपको (जेडी वैंस को) उपराष्ट्रपति के लिए चुना हुआ व्यक्ति बता सकता हूं।” इस दौरान ट्रंप ने उषा वैंस की भी तारीफ की।

सीनेट जीत पर क्या बोले?

राष्ट्रपति चुनाव के बीच रिपब्लिकन पार्टी के लिए एक खुशखबरी संसद से आई। संसद के उच्च सदन- सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत हो गया है। पार्टी ने चार साल बाद सीनेट में अपनी संख्या बहुमत के पार कर ली है। इसी के साथ अब सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेट पार्टी के 49 सांसद हो गए हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने हमें काफी शक्तिशाली जनादेश दिया है। हमने फिर से सीनेट का नियंत्रण हासिल कर लिया। यह बहुत ही अच्छा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: पुलिस-परिवहन विभाग की लापरवाही या अवैध उगाही

जनवाणी संवाददातामुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हाइवे से लेकर आम सड़कों...

Bijnor News: दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

जनवाणी टीमबिजनौर/किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा...

Padma Awards: पद्म पुरस्कार 2026 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए लास्ट डेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Trump Tariffs: अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, शुल्क बढ़ाकर किया 125%

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img