Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

केन विलियमसन ने जड़ा शतक

माउंट मोनगानुई, एपी: कप्तान केन विलियमसन के 23वें टेस्ट शतक और बीजे वाटलिंग की आकर्षक अर्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को यहां पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान को शुरू में ही एक झटका दिया।
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 431 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 20 ओवरों में एक विकेट पर 30 रन बनाए हैं। वह अभी न्यूजीलैंड से 401 रन पीछे है। बेहतरीन फार्म में चल रहे विलियमसन ने 129 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने रोस टेलर (70) के साथ तीसरे विकेट के लिए 120 रन और हेनरी निकोल्स (56) के साथ चौथे विकेट के लिए 133 रन की शतकीय साझेदारियां की। वाटलिंग ने बाद में 73 रन की उपयोगी पारी खेली तथा काइल जेमीसन (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 66 रन की भागीदारी की जिससे न्यूजीलैंड 400 रन की संख्या पार करने में सफल रहा। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 109 रन देकर चार और लेग स्पिनर यासिर शाह ने 113 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान ने सतर्क शुरुआत की और बेहद धीमी बल्लेबाजी। जेमीसन ने दिन के अंतिम क्षणों में सलामी बल्लेबाज शान मसूद (10) को आउट किया जिन्होंने लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद को ग्लान्स करने के प्रयास में विकेटकीपर वाटलिंग को कैच दिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय आबिद अली 19 रन पर खेल रहे थे जबकि नाइटवाचमैन मोहम्मद अब्बास ने खाता नहीं खोला है।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img