नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पहली बार सांसद बनी हैं। वह भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मंडी से खड़ी हुई थीं और भारी वोटों से जीत हासिल की थी। नई-नई सांसद बनीं कंगना भले ही राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लगातार अपनी राय दे रही हैं, लेकिन वह बॉलीवुड को लेकर भी बात करने से पीछे नहीं हटी हैं। हाल ही में उन्होंने मीना कुमारी की तारीफ में दिल की बात कही है।
बता दें कि,कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो काम के साथ-साथ अपने बयानों के लिए भी चर्चा में रहती हैं। वह राजनीति और बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रख रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने दौर की बेहतरीन अदाकारा मीना कुमारी की तारीफों के पुल बांधे हैं।
कंगना रनौत हुईं मीना कुमारी की फैन
दो दशक से सिनेमा पर राज कर रहीं कंगना रनौत सितारों के खिलाफ खुलकर बयानबाजी भी करती हैं। वहीं वे अपनी फेवरेट हीरोइनों की तारीफ भी करती हैं। बता दें कि, एक बार उन्होंने फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के लिए ऐश्वर्या राय की तारीफ की थी और वहीं अब उन्होंने दिवंगत अदाकारा मीना कुमारी के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है।
कंगना ने इंस्टा पर शेयर किया क्लिप
कंगना रनौत ने 8 जुलाई को इंस्टाग्राम स्टोरी पर कमल अमरोही निर्देशित पाकीजा मूवी से मीना कुमारी का एक क्लिप शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने एक नोट लिखकर उनकी अदाकारी की तारीफ की है। कंगना ने लिखा, “मैंने मीना जी के काम को ज्यादा नहीं देखा है, लेकिन मैंने बहुत कुछ पढ़ा है। वह अपने काम के लिए काफी मशहूर थीं।”
कंगना ने कहा, “दुख से लेकर हंसी और फिर निराशा तक का यह रोंगटे खड़े कर देने वाला बदलाव सबसे बढ़कर है। उस दौर में दूसरी ‘हीरोइंस’ को ‘एक्ट्रेस’ कहने की हिम्मत कोई नहीं करता था, मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री कहते थे कि वो सब हीरोइंस हैं, मगर एक्ट्रेस एक ही हैं- मीना कुमारी।”
कंगना रनौत की आगामी फिल्म
बता दे कि,कंगना राजनीति के साथ साथ फिल्मों में भी एक्टिव हैं। हांलाकि आखिरी बार उन्हें तेजस मूवी में देखा गया था। लेकिन जल्द ही वह इमरजेंसी फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में महिमा चौधरी से अनुपम खेर तक कई नामचीन कलाकार भी हैं। यह मूवी इसी साल 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।