जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: ‘क्वीन’ की एक्ट्रेस यानि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ‘चंद्रमुखी 2’ के लिए शूटिंग शुरु कर दी हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने बीते बुधवार को सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्हें फिल्म के सीन के लिए तैयार होते हुए देखा जा सकता है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, अपनी टीम के साथ अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी 2 के सेट पर वापसी। हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। फिल्म में कंगना रनौत ने एक निर्देशक के रूप में और एक अभिनेता के रूप में दो मोचरें पर काम किया है।
बता दे कि, फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ रजनीकांत की लोकप्रिय फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। जहां कंगना सीक्वल में एक नर्तकी की मुख्य भूमिका निभाएंगी, वहीं राघव लॉरेंस फिल्म में पुरुष प्रधान भूमिका निभाएंगे।