Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeकेंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के कनोज ने कुश्ती में रजत ट्राफी जीती

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के कनोज ने कुश्ती में रजत ट्राफी जीती

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 के पांचवी कक्षा के छात्र कनोज कुमार ने लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आयोजित स्वर्गीय कमल नारायण मिश्र एवं शिवमोहन मिश्र की स्मृति में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में अपने से बड़े प्रतिद्वंदियो को परास्त करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

15 14

कन्नौज ने फाइनल राउंड में पहुंचने से पूर्व अपने से कहीं बड़े कई प्रतिद्वंद्वियों को कुशलतापूर्वक न केवल कड़ी टक्कर दी अपितु उन्हें परास्त करते हुए वे फाइनल में पहुंचे। 16 फरवरी को आयोजित इस फाइनल में रजत पदक जीतने में कामयाब रहे।

आज विद्यालय की प्रार्थना सभा में कनोज को उनके द्वारा जीती गई टॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने इस अवसर पर अनुज को सम्मानित करते हुए उनके कौशल को सराहा तथा अन्य बच्चों को भी उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षिकाएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय के बच्चों ने भारी करतल ध्वनि से कनोज का उत्साहवर्धन किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments