जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव, जिन्होंने 1983 में भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप जिताया था, उन्होंने बीते शुक्रवार यानि 2 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह भेंट एक शिष्टाचार मुलाकात के रूप में देखी जा रही है, लेकिन इसके पीछे कोई विशेष कारण या प्रस्ताव हो सकता है, जैसे कि खेलों को बढ़ावा देने, युवाओं को प्रेरित करने या राज्य में किसी खेल परियोजना पर चर्चा करना। लेकिन सीएम योगी से मिलने के बाद कपिल देव का एक बयान बहुत चर्चाओं में आ रहा है। जिस बयान से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी खुश नजर आ रहे हैं।
कानून-व्यवस्था और विकास की सराहना की
दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान राज्य की कानून-व्यवस्था और विकास की सराहना करते हुए कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है और हम उत्तर प्रदेश को बदलते हुए देख रहे हैं। जिस प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर है, वह प्रदेश सबसे अच्छा है।”
कॉर्पोरेट ऑफिस से बड़ा ऑफिस लग रहा
वहीं, कपिल देव ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय का दौरा करते समय उसकी भव्यता और आधुनिक सुविधाओं की खुलकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं तो डीजीपी साहब की बड़ी तारीफ कर रहा था। कुमार साहब, हद कर दी। कॉर्पोरेट ऑफिस से बड़ा ऑफिस लग रहा है। इतनी अच्छी सुविधा मिलती है और क्या चाहिए।”
बता दें कि, यह बयान उन्होंने उस समय दिया जब उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार भी उनके साथ मौजूद थे।
महाकुंभ की भी कपिल देव ने खुलकर प्रशंसा की
इसके अलावा फरवरी में संपन्न हुए महाकुंभ की भी कपिल देव ने खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा “इतने बेहतर इंतजाम थे कि 60 करोड़ लोग आए। आज के यूपी और पहले के यूपी में बहुत अंतर है। बहुत बदलाव आया है।”
उनके इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने न केवल राज्य की कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे की तारीफ की, बल्कि धार्मिक आयोजनों के प्रबंधन की भी सराहना की। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित इंतजाम होना प्रशासन की बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
कपिल देव के बयान से खुश होकर क्या बोले सपा मुखिया अखिलेश यादव?
एक्स पर पोस्ट शेयर कर अखिलेश यादव ने कहा सपा के समय लखनऊ में बने वर्ल्ड क्लास पुलिस मुख्यालय की महान क्रिकेटर कपिल देव जी जैसे अच्छे और सच्चे लोगों से मिली सराहना हमारा उत्साह बढ़ाती है. बड़ी सोच से प्राप्त हुई उपलब्धि का मोल और मान वही समझ सकता है, जिसने स्वयं बड़ी उपलब्धि पायी हो. सपा का काम, दुनिया में मान!