Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

‘आत्ममुग्ध’ एक्टर हैं कपिल शर्मा

CINEWANI


फिल्म प्रमोशन के नाम पर बड़े-बड़े स्टार्स को कपिल शर्मा शो में बुलाकर किसी को भी बेइज्जत कर देने वाले आत्ममुग्ध कपिल शर्मा के कैरियर की तीसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ रिलीज वाले दिन महज 50 लाख का कारोबार कर सकी।

वीकेंड कलेक्शन पर फिल्म ने और ज्यादा निराश किया और इस तरह यह बॉक्स आॅफिस की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी। कपिल शर्मा ने अपने किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर साकार करने के लिए जी जान लगा दी लेकिन इस गंभीर किरदार में भी उन्हें देखकर दर्शकों को हंसी ही आती है।

उनके एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज कुछ इस तरह के रहे कि आॅडियंस को लगा कि बस वह अभी कोई पंच मारते हुए सभी को लोटपोट कर देंगे। नंदिता दास एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी डायरेक्टर भी हैं। इसलिए लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस बार वह कैरेक्टर वाइज इमोशन जेनरेट करने में नाकाम रहीं।

कुल मिलाकर उनकी यह फिल्म किसी डॉक्यूमेंट्री जैसी फीलिंग ही दे पाई। पता नहीं क्या सोचकर उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा पर दाव लगाते हुए, उन्हें यह गंभीर किरदार सौंपा। नतीजा यह कि उन्हें मुंह की खानी पड़ी।

फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। ‘ज्विगाटो’ अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में थीं। फिल्म के प्रमोशन के लिए भी फिल्म की टीम ने कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी। कपिल शर्मा की इस फिल्म के न चलने की वजह रनबीर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से इसे कड़ी टक्कर मिलना भी रही।

कपिल शर्मा ने 2007 में स्टैंडअप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ का तीसरा सीजन जीता था। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। देखते ही देखते वे ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ पॉपुलेरिटी के सातवें आसमान तक जा पहुंचे लेकिन फिल्मों में एक्टिंग का चैप्टर कपिल शर्मा के लिए कुछ खास नहीं रहा।

उनकी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ (2015) तो फिर भी थोड़ी बहुत चली लेकिन उसके बाद फिरंगी (2017) और ‘ज्विगाटो’ (2023) ने तो उनके चाहने वालों को काफी निराश किया। 41 साल के हो चुके कपिल शर्मा 9 फरवरी को गुरू रंधावा के साथ एक यूटयूब म्यूजिक वीडियो लेकर आए थे।

इसके जरिये उन्होंने बतौर सिंगर डेब्यू किया। मीका सिंह रैपर बादशाह और राधव सच्चर जैसे लोगों ने कपिल शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें बधाइयां दीं लेकिन पब्लिकली उनके इस म्यूजिक वीडियो को ज्यादा पसंद नहीं किया गया। कपिल का कहना है कि उन्होंने काफी पैसा बना लिया है, इसलिए वो सिर्फ वही फिल्में करना चाहते हैं जो लोगों के दिलों को छू सकें।

कम से कम पैसे के लिए वह कोई फिल्म नहीं करेंगे लेकिन उनके शो में आए हुए मेकर्स के साथ, जिस तरह से वह उनकी मक्खनबाजी करते हुए खुद को उनकी फिल्मों में लेने के लिए गुजारिश करते हैं उससे तो यही लगता है कि वह फिल्मों में दिल से काम करना चाहते हैं।


janwani address 3

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img