- लखनऊ से जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
- पूरे गांव में लगाए चार कैंप, एंबुलेंस भी रहेगी मौजूद
- सीएमओ व एसडीएम ने डाला डेरा, 30 सैंपल में आठ लोगों को डेंगू की पुष्टि
- कपसाड़ में बुखार के साथ डेंगू का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: क्षेत्र के कपसाड़ गांव में बुखार के साथ डेंगू मौत बनकर तांडव मचा रहा है। दर्जनों लोगों की मौत और सैकड़ों मरीजों के बीच सरकारी जांच रिपोर्ट आई तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। महज 30 लोगों के ब्लड सैंपल में आठ ग्रामीण को डेंगू की पुष्टि हुई। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों की संख्या उससे भी अधिक है। हालात देखते हुए शनिवार को लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची।
सीएमओ व एसडीएम भी अमले के साथ कपसाड़ में डेरा डाले रहे। जांच के दौरान टीम को कई जगह जमा पानी में डेंगू का लार्वा भी मिला। पूरे गांव में चार स्वास्थ्य कैंप लगाकर सैकड़ों मरीजों की जांच की गई। इसके अलावा ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए। रविवार से गांव में एंबुलेंस तैनात करने के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
सरधना के कपसाड़ गांव में करीब एक महीने से रमस्य बुखार और डेंगू ने मौत का कहर बरपा रखा है। गांव में अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। लार्वा से सैकड़ों ग्रामीण बुखार व डेंगू की चपेट में हैं। शुरुआत में स्वास्थ्य विभाग मामले को हल्के में ले रहा था। उच्चाधिकारियों के आदेश हुए तो गांव में कैंप लगा दिया। दो दिन पूर्व 30 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए।
शुक्रवार की रात रिपोर्ट आई को स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। 30 में आठ लोगों को डेंगू की पुष्टि सरकारी जांच में सामने आई। इसके अलावा निजी अस्पतालों में डेंगू की मरीजों की संख्या अधिक बताई जा रही है। रिपोर्ट आते ही गंूज शासन तक पहुंची। शनिवार को दिन निकलते ही लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त निदेशक डा. विकास कुमार के नेतृत्व में कपसाड़ पहुंच गई। टीम ने घर-घर जाकर मरीजों की जानकारी ली।
निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की चिकित्सा रिपोर्ट देखी। इसके अलावा फ्रीज आदि स्थानों पर रुके पानी को चेक कराया तो आंखे खुल गई। उसमें डेंगू का लार्वा तैरता हुआ मिला। फिलहाल गांव में चार कैंप लगाकर मरजीों की जांच की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
पानी में मिला डेंगू का लार्वा
लखनऊ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर फ्रीज आदि के पीछे रुके हुए पानी की जांच कराई। देखा तो उसमें डेंगू का लार्वा तैरता हुआ मिला। टीम ने ग्रामीणों से अपने आसपास पानी नहीं रुकने देने और सफाई रखने की अपील की।
सीएमओ और एसडीएम ने डाला डेरा
शनिवार को कपसाड़ गांव में सीएमओ अखिलेश मोहन व एसडीएम पीपी राठौर भी डेरा डाले रहे। अधिकारियों ने गांव में स्थिति का जायजा लिया। साथ ही टीम को आवश्यक दिखा निर्देश दिए।
सरकारी जांच में कई ग्रामीण को डेंगू की पुष्टि हुई है। काफी संख्या में लोग बुखार से ग्रस्त हैं। घर-घर जाकर जांच की है। कई जगह रुके हुए पानी में डेंगू का लारवा मिला है। विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही फॉगिंग व कीटनाशक का छिड़काव कराने को कहा गया है। हालात को देखते हुए रविवार से गांव में एक एंबुलेंस भी लगा दी जाएगी। -डा. विकास कुमार, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग