Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

Karan Johar: करण जौहर ने किया अपनी नई फिल्म का एलान, ‘चांद मेरा दिल’ मे अन्नया पांडे के साथ नजर आएगा ये सितारा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।करण जौहर लव स्टोरी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने सोशल मीडिया पर ​अपनी नई लव स्टोरी फिल्म बनाने की जानकारी दी थी, जिसके बाद अब आज उन्होंने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। इस फिल्म में अन्नया पांडे और लक्ष्य लीड भूमिका में नजर आएंगे। निर्माता ने फिल्म की पहली झलक साझा की है। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म का नाम है ‘चांद मेरा दिल’

करण जौहर की नई फिल्म का नाम है- ‘चांद मेरा दिल’। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर फिल्म की झलक दिखाई है। करण ने चार पोस्टर साझा किए हैं। करण की नई फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य लीड भूमिका में नजर आएंगे। पोस्ट के साथ करण ने कैप्शन लिखा है, ‘हम एक बेहद प्यारी और भावुक प्रेम कहानी लाने की तैयारी में हैं। ऐसी प्रेम कहानी होगी, जैसी पहले कभी नहीं रही। प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है’?

विवेक सोनी करेंगे निर्देशन

करण ने आगे लिखा है, ‘हमारे पास दो चांद हैं। ‘चांद मेरा दिल’ फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे। यह फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों तक पहुंचेगी’। अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘कंट्रोल’ ओटीटी पर रिलीज हुई। बात करें लक्ष्य की तो वे अपनी फिल्म ‘किल’ को लेकर खूब लोकप्रिय हुए। एक्शन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: सराय काले खां से जंगपुरा को जोड़ने के लिए स्थापित किया स्टील स्पैन

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पएनसीआरटीसी ने दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर...
spot_imgspot_img