Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

Entertainment News: अपनी टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में करण जौहर ने नेहा कक्कड़ को किया शामिल, तस्वीरें शेयर कर हुए एक्साइटिड

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। फिल्म मेकर करण जौहर ने सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। करण ने तस्वीरें साझा कर नेहा कक्कड़ का अपनी टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी धर्मा कॉर्नरस्टोन में स्वागत किया है। डीसीए की स्थापना साल 2021 में हुई थी। करण ने नेहा के साथ तस्वीरें साझा कर उनके डीसीए में शामिल होने के बारे में बताया हैं। उन्होंने पोस्ट साझा कर साथ ही नेहा की प्रशंसा भी की है।

करण जौहर ने तस्वीरें की शेयर

करण जौहर ने तस्वीरें साझा कर लिखा, ‘हमें नेहा कक्कड़ के हमारे डीसीए म्यूजिक परिवार में शामिल होने पर बेहद खुशी है। मैं नेहा को कई वर्षों से जानता हूं और जब बात म्यूजिक के क्षेत्र में टैलेंट और कड़ी मेहनत की आती है तो वह एक ताकत हैं। आगे बढ़ने के लिए कई रास्ते हैं, जो शक्ति, प्यार और संगीत से भरपूर हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

2021 में अपनी स्थापना के बाद से धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी प्रतिभा के क्षेत्र में तेजी से उभरी है। डीसीए की स्थापना प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर, धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता और कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट के प्रबंध निदेशक बंटी सजदेह ने की थी। तीन वर्षों में एंजेसी ने कई प्रतिभाओं को सहायता प्रदान की है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर ने 2023 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से निर्देशन में अपनी वापसी की थी। हाल ही में उनकी फिल्म ‘किल’ ने 5 जलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इसके अलावा इसी साल उनकी फिल्म ‘कॉल मी बे’ भी दिसंबर में सिनेमाघरों का रुख करेगी।

करण जौहर को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। उन्होंने इसे लेकर एक बातचीत में कहा, ‘मैंने कोविड के समय में बहुत सी बकवास चीजें और बहुत सारी ट्रोलिंग भी देखीं। उन सात सालों में लोगों ने मेरे बारे में, जो कुछ भी सामने आया, उसे लेकर एक धारणा बनाई। कोविड के दौरान काफी कठिन समय था, जब चीजें हो रही थीं और बॉलीवुड की आलोचना हो रही थी और मैं किसी तरह इन सबका पोस्टर बॉय बन गया था।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर विकास की नयी इबारत लिख रहा है: महापौर

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर...
spot_imgspot_img