- ‘कॉफी विद करण 7’ में नज़र आये फिल्म ‘लाइगर‘ के स्टार ‘विजय देवरकोंडा’ और ‘अनन्या पांडे’
- ‘करण जौहर’ ने विजय देवरकोंडा से पूछे ‘रश्मिका मंदाना’ के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल
डिजिटल फीचर डेस्क |
करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 में पहुंची फिल्म ‘लाइगर‘ की जोड़ी। विजय देवरकोंडा अपनी ‘लाइगर’ की को-स्टार अनन्या पांडे के साथ करण के तीखे सवालो का जवाब देते हुए आए नज़र। जहाँ दोनों स्टार करण जौहर के शो में अपनी प्रोफेशनल जिंदगीके साथ-साथ पर्सनल जिंदगी से भी जुड़े कई तरह के राज खोलेंगे। बता दें कि इन दिनों विजय देवरकोंडा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं।
करण जौहर के चैट शो में विजय देवरकोंडा ने इस बात का खुलासा किया कि आखिरकार वह क्यों सबके सामने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स का खुलासा नहीं करना चाहते? करण जौहर ने जब विजय से यह पूछा कि क्या वह रिलेशनशिप में हैं तो इस पर एक्टर ने कहा, “जिस दिन मैं शादी करूंगा और मेरे बच्चे होंगे, उस दिन जोर से चिल्लाकर मैं यह कहूंगा। लेकिन तब तक मैं ऐसे किसी को भी ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं , जो मुझसे प्यार करते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं, जो आपको एक एक्टर के रूप में प्यार करते हैं और आपके पोस्टर उनके कमरे की दीवार या फिर उनके फोन पर होते हैं। वह मुझे इतना प्यार और सराहना देते हैं, मैं उनका दिल नहीं तोड़ना चाहता।”
वहीं जब करण अनन्या से सवाल करते हैं कि क्या उनके और आदित्य रॉय कपूर के बीच कुछ चल रहा है तो इस पर विजय चौंक जाते हैं, वहीं अनन्या भी कुछ बोल नहीं पाती हैं।
ऐसे में शो को और भी मसालेदार बनने में करण जौहर ने कोई कसार नहीं छोड़ी है।