Thursday, January 2, 2025
- Advertisement -

ओटीटी डेब्यू को लेकर नर्वस हैं करीना कपूर

CINEWANI


करीना कपूर ने अपने केरियर की शुरुआत से ही अलग अलग तरह के रोल्स किए हैं। उन्होंने न केवल अपने करियर में ‘देव’, ‘चमेली’ और ‘ओमकारा’ जैसी अनेक फिल्मों में कई शानदार किरदार निभाए बल्कि वह हमेशा नए तरह के किरदार निभाने की कोशिश करती नजर आर्इं। लेकिन करीना के फैंस उन्हैं उनके व्दारा निभाए गए ‘पू’ और ‘गीत’ के किरदार के लिए ही याद करते हैं।

निश्चित ही करीना ने वो दोनों किरदार इतने शानदार तरीके से सिल्वर स्क्रीन पर उतारे थे कि वो लोगों के दिमाग में रच बस चुके हैं। 16 अक्टूबर, 2012 को करीना कपूर ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ शादी की। इसके पहले दोनों ‘एल.ओ.सी कारगिल’ (2003), ‘ओमकारा’ (2006), ‘रोडसाइड रोमियो’ (2008), ‘टशन’ (2008), ‘कुर्बान’ (2009) और ‘ऐजेंट विनोद’ (20012) जैसी फिल्मों में सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आचुके थे।

सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी बेशक ज्यादा असरकारक साबित न हुई हो, लेकिन असल जिंदगी में दोनों आयडल कपल माने जाते हैं। दिसंबर 2016 में करीना कपूर बेटे तैमूर की मां बनीं। उसके बाद उन्होंने जब दूसरे बेटे को जन्म दिया वह फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहना चाहती थीं। लेकिन सैफ ने उन्हें एक्टिंग पारी जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। सैफ के साथ शादी के बाद करीना की 10 और मां बनने के बाद उनकी 05 फिल्में आ चुकी हैं।

शादी के बाद आई फिल्मों ‘की एंड का’ (2016), ‘उड़ता पंजाब’ (2016), और ‘वीरे दी वेडिंग’(2018), में करीना कपूर के किरदार ज्यादा बड़े नहीं थे। लेकिन इनमें हमेशा की तरह उन्होंने अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ किया। पिछले साल करीना कपूर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) में नजर आर्इं थीं। इसके बाद से करीना कपूर फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं। लेकिन शादी और दो बच्चों की मां बन जाने के बावजूद करीना का क्रेज आज भी ज्यों का त्यों बरकरार है। करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जां’ 21 सितंबर को करीना कपूर के जन्म दिन के अवसर पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है।

‘जाने जान’ जापानी लेखक हिगाशिनो कीगो के 2005 में प्रकाशित और सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास ‘द डिवोशन आॅफ सस्पेक्ट एक्स’ पर बेस्ड एक क्राइम थ्रिलर है, जिसके जरिए करीना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। इसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है। यह करीना कपूर की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं जिसमें विजय वर्मा और जयदीप अहलावत करीना कपूर के साथ दिखाई देने वाले हैं। करीना कपूर ने शाहरुख खान के साथ ‘रा.वन’, ‘अशोका’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी काफी फिल्में की हैं।

दोनों के बीच अच्छी दोस्ती रही है। इसी दोस्ती की खातिर करीना कपूर ने 2006 में प्रदर्शित शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ में एक खास गेस्ट रोल किया था। हाल ही में जब शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई तो इसके साथ करीना की अपकमिंग फिल्म ‘जाने जान’ का ट्रेलर इसके साथ अटैच किया गया। इस तरह ‘जवान’ देखने गए दर्शकों को बड़े पर्दे पर ‘जाने जान’ का ट्रेलर देखने मिला। इसके बाद करीना कपूर के फैंस में फिल्म देखने की बेसब्री काफी बढ चुकी है। करीना कपूर का कहना है कि वह अपने इस ओटीटी डेब्यू के लिए उतनी ही नर्वस हैं जितना 20 साल पहले अपने बॉलीवुड डेब्यू के वक्त थीं।


janwani address 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rule Changed: नए साल पर होंगे ये बदलाव,यहां जानें किन चीजों पर पड़ेगा असर और कहां मिलेगी राहत?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रेमचंद की गाय

उन दिनों प्रसिद्ध उपन्यास-लेखक मुंशी प्रेमचंद गोरखपुर में अध्यापक...

नए साल में और बढ़ेगा तकनीक का दायरा

वर्ष 2025 के बारे में चाहे किसी ने आशावादी...

केन बेतवा नदी जोड़ का गणित

लगभग 44 साल लगे नदियों को जोड़ने की संकल्पना...

हिंडन का जल स्तर बढ़ने से हजार बीघा फसल जल मग्न

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: हिंडन नदी का अचानक जल...
spot_imgspot_img