Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsकरीना कपूर खान ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, दिया जवाब!

करीना कपूर खान ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, दिया जवाब!

- Advertisement -
  • बॉलीवुड क्वीनकरीना कपूर खान’ ने सोशल मीडिया पर लोगो को अपनी तीसरी प्रेगनेंसी की खबरों पर दिया जवाब 
  • ‘करीना कपूर खान’ की शेयर की हुई पोस्ट पर लोगो ने फैलाई करीना के तीसरी बार प्रेग्नेंट होने की अफवाह

डिजिटल फीचर डेस्क |

बॉलीवुड कपल ‘करीना कपूर खान’ और ‘सैफ अली खान’ हाल ही मई वेकेशन मानाने गए थे। जिसके बाद करना ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर पोस्ट शेयर की थी। जिसमे उनका पेट नीला हुआ था। करीना कपूर खान का यूँ पेट निकला हुआ देखकर लोगो ने अटकले लगाना शुरू कर दिया की वो तीसरी बार माँ बनने वाली है। जिससे परेशान होकर आखिर में करीना कपूर खान को स्टोरी डालकर लोगो द्वारा लगाई जाने वाली इन अटकलों का जवाब देना ही पड़ा।

18 15

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। करीना कपूर ने इस पोस्ट में लिखा है, ये पास्ता और वाइन है का असर है दोस्तों… शांत हो जाओ… मैं प्रेग्नेंट नहीं… उफ्फ… सैफ ने कहा है कि उन्होंने पहले ही हमारे देश की आबादी के लिए बहुत योगदान दिया है… इंजॉय करें। इसके साथ उन्होंने हंसने वाला और हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है।

दरअसल, बीते दिनों करीना कपूर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकली थीं। इसके बाद उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसमें वह सैफ अली खान और एक अन्य शख्स के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के देखने पर लोगों का ध्यान करीना कपूर के पेट पर गया जो काफी निकला हुआ था और वह इसे छिपाती नजर आईं। इसके बाद ही लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया था कि वह प्रेग्नेंट हैं और तीसरे बार मां बनने वाली हैं।

20 14

करीना कपूर अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट शेयर करते रहती है। हालाँकि करीना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ समय पहले ही बनाया है लेकिन लगता है। करीना बहुत जल्द अपने सोशल मीडिया का सही ढंग से इस्तेमाल करना सीख गई हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments