नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म “जाने जान” को लेकर सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फिल्म का नया पोस्टर फैंस के साथ साझा किया है। इस नये पोस्टर को देख फैंस फिल्म को देखने के लिए ज्यादा उत्साहित हो गये हैं। बता दें कि करीना कपूर सुजॉय घोष की इस क्राइम थ्रिलर फिल्म “जाने जान” से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं।
करीना कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘हर कहानी के 2 पहलू होते हैं, लेकिन इस कहानी के 3 पहलू हैं। जानें जान के रहस्य को जानना है तो 21 सितंबर पर केवल नेटफ्लिक्स पर देखें।’
पोस्टर की बात करें तो इसमें करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत तीनों कलाकार अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्टर आते ही तेजी से वायरल भी होने लगा है। फिल्म “जाने जान” के पोस्टर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे है। वहीं, यूजर ने लिखा, ‘फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शानदार कलाकारों के साथ एक शानदार फिल्म जल्द देखने को मिलेगी।’
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म “जाने जान” 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं। जय शेवक्रमणि, अक्षय पुरी और थॉमस किम इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।