जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीदर जिले के भालकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि अगर हम देश में ओबीसी को आगे ले जाना चाहते हैं और उन्हें उनका अधिकार देना चाहते हैं, तो पहला कदम प्रधानमंत्री के लिए ओबीसी जनगणना के आंकड़े जारी करना होगा। पीएम ऐसा कभी नहीं करेंगे क्योंकि वह ऐसा करेंगे। ओबीसी का कल्याण नहीं चाहती कांग्रेस मौका मिलते ही ऐसा करेगी।
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi says, "…If we want to take OBC in the country forward and give them their rights, the first step would be for the Prime Minister to release data of the OBC census. PM will never do this as he doesn't want the welfare of OBC. Congress will… pic.twitter.com/WHuuhBZjn3
— ANI (@ANI) April 17, 2023
राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत में अगर पहली बार लोकतंत्र की बात किसी ने की और उसे रास्ता दिखाया तो वो बसवन्ना जी थे। दुख की बात है कि आज भाजपा और आरएसएस के लोग लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं।
बसवन्ना जी की सभी की भागीदारी, सभी के लिए एक जगह और सभी को एक साथ आगे बढ़ना चाहिए की सोच पर भाजपा और आरएसएस द्वारा हमला किया जा रहा है। वे भारत में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं।
#KarnatakaElections2023 | In India, if someone spoke of democracy for the first time & showed the path to it, it was Basavanna ji. Sadly, today people of RSS & BJP are attacking democracy. The thinking of Basavanna ji of participation by all, a place for all & that everyone… pic.twitter.com/6OLZjw8x20
— ANI (@ANI) April 17, 2023