Saturday, March 29, 2025
- Advertisement -

UP News:”राणा सांगा” पर टिप्पणी करने पर बुरे फंसे राज्यसभा सांसद, करणी सेना ने रामजीलाल के आवास पर जमकर किया हमला,पुलिस ने बरसाईं लाठियां 

जनवाणी ब्यूरो |

यूपी न्यूज: आज बुधवार को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके घर हमला बोल दिया। इस दौरान ताबड़तोड़ लाठियां बजी जिससे भगदड़ मच गई। इसके अलावा पुलिस के साथ ने झड़प हो गई। जमकर पथराव भी हुआ। इस पथराव में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना भी है।सूचना मिलते ही अतरिक्त पुलिसबल मौके पर बुला लिया और बल प्रयोग किया।

घेराव करने पहुंची थी करनी सेना

दरअसल, राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना घेराव करने पहुंची थी। यहां पर पहले ही पुलिस तैनात थी। करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आवास के मुख्य द्वार से प्रवेश करने लगे।

इस दौरान पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया, तो वे उग्र हो गए। पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस दौरान वहां रखीं कुर्सियां फेंकी गईं। डंडों के साथ तोड़फोड़ कर दी गई। हमले में इंस्पेक्टर घायल हो गए।

प्रदर्शनकर्मियों पर पुलिस बरसाई लाठियां 

जानकारी लगते ही थाना हरीपर्वत से अतिरिक्त पुलिसबल आ गया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को लाठियां बरसाई। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है।

बता दें सांसद से घर पर घेराव की तैयारी सुबह से ही की जा रही थी। एत्मादपुर में करणी सेना से पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। वहां भी पुलिस के द्वारा इन्हें रोका गया था। इस बीच दोपहर को बड़ी संख्या में ये लोग सपा सांसद के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित आवास तक पहुंच गए।

दिल्ली हाईवे किया जाम 

दिल्ली हाईवे पर करणी सेना ने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस के साथ यहां जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया।

ये है पूरा मामला…

रामजीलाल सुमन ने संसद में कहा था कि अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए। हम बाबर की आलोचना करते हैं। लेकिन, हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते? रामजीलाल के बयान पर जमकर हंगामा हुआ।

दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। आखिर, बाबर को लाया कौन। इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा हिंदुस्तान में लाया था।

अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। सुमन शुक्रवार को राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर बोल रहे थे।

हंगामे के बाद सुमन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सूर्यवंशी राजपूतों के सिसोदिया वंश के राणा सांगा 1508 से 1528 तक मेवाड़ के शासक थे। हर कोई इतिहास के पन्नों को पलट रहा है। भाजपा नेताओं से पूछिए कि वे कौन से पन्ने पलट रहे हैं। वे किस बारे में बहस कर रहे हैं? वे औरंगजेब के बारे में बात करना चाहते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अविका गौर होंगी ‘नागिन 7’ की नागिन

एक्ट्रेस अविका गौर 2008 में जब मुलुंड के शेरोन...

सिनेमा दिलों को जोड़ता है : कीर्ति कुल्हारी

अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में एक अलग...

फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं रिद्धि डोगरा

विक्टर मुखर्जी व्दारा निर्देशित सुपर हीरो फिल्म 'लकड़बग्घा' (2023)...

Bijnor News: तिसोतरा का युवा ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर बना करोड़पति

जनवाणी संवाददाता |नांगल सोती: ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर...

खुद को न जानना

बहुत पुरानी बात है। ऊंटों के कुछ व्यापारी अपने...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here