Thursday, January 2, 2025
- Advertisement -

अक्षय कुमार के बेहतर विकल्प हैं कार्तिक आर्यन

CINEWANI


32 के हो चुके कार्तिक आर्यन आज के यंग एक्टर्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर स्टार हैं। हर उम्र के लोगों में कार्तिक आर्यन की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। उनके प्रति ऑडियंस की इसी चाहत की वजह से पिछले कुछ दिनों से वह टॉप फिल्म मेकर्स की विश लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

फिल्म मेकर्स को लगता है कि महज 25 दिन में वह उनके पैसे डबल कर देने वाले कलाकार हैं। यूं तो कार्तिक आर्यन ‘प्यार का पंचनामा‘ से ही ऑडियंस के दिलों पर छा गए थे लेकिन ‘भूल भुलैया 2’ के बाद इंडस्ट्री में उनकी डिमांड काफी बढ़ चुकी है। शायद यही वजह है कि उन्हें अक्षय कुमार का बेहतर विकल्प माना जान ‘भूल भुलैया’ के बाद अक्षय कुमार की अन्य सुपर हिट फिल्मों ‘हेराफेरी’ और ‘हाउसफुल’ के सीक्वल या रीमेक के ऑफर भी मिले हैं।

केवल इतना ही नहीं, अक्षय कुमार के बचपन के दोस्त और उनके खासमखास फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला ने भी अब अपनी दिलचस्पी अक्षय में कम करते हुए कार्तिक आर्यन से हाथ मिलाया है। साजिद नाडियाडवाला की अनटाइटल्ड फिल्म में कार्तिक आर्यन पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे। यह एक बड़ी एंटरटेनर फिल्म होगी।

यह फिल्म अगले महीने लोर पर आएगी। कहा जा रहा है कि साजिद का यह प्रोजेक्ट एक सच्ची घटना पर आधारित होगा जिसे कई देशों में शूट किया जाएगा। ‘भूल भुलैया 2’ के हिट होने के बाद उन्हैं ‘हेराफेरी 3‘ के लिए कास्ट किया गया है। इसमें सुनील शेट्टी और परेश रावल तो होंगे ही लेकिन अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन ने ले ली है।

कार्तिक आर्यन की ‘फ्रेडी‘ को ओटीटी के लिए डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। इसमें वे अलाया एफ के साथ नजर आए लेकिन ऊल जलूल कहानी और कार्तिक को उनकी स्थापित इमेज से अलग तरह का काम करवाने के चक्कर में फिल्म को पूरी तरह नकार दिया गया। कार्तिक की कामयाबी को देखते हुए न केवल उनके फैंस की तादाद काफी अधिक बढ़ी है, बल्कि उनके साथ काम करने वाली को स्टार्स भी उनके प्रति अपनी दिलचस्पी जाहिर करने लगी हैं।


janwani address 7

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rule Changed: नए साल पर होंगे ये बदलाव,यहां जानें किन चीजों पर पड़ेगा असर और कहां मिलेगी राहत?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रेमचंद की गाय

उन दिनों प्रसिद्ध उपन्यास-लेखक मुंशी प्रेमचंद गोरखपुर में अध्यापक...

नए साल में और बढ़ेगा तकनीक का दायरा

वर्ष 2025 के बारे में चाहे किसी ने आशावादी...

केन बेतवा नदी जोड़ का गणित

लगभग 44 साल लगे नदियों को जोड़ने की संकल्पना...

हिंडन का जल स्तर बढ़ने से हजार बीघा फसल जल मग्न

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: हिंडन नदी का अचानक जल...
spot_imgspot_img