Sunday, July 27, 2025
- Advertisement -

आज से रखें जया पार्वती का व्रत, यहां जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। सनातन धर्म में प्रति वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ने वाला जया पार्वती का व्रत का अत्यधिक महत्व है। इस वर्ष यह व्रत 1 जुलाई 2023 यानि आज से शुरू और 6 जुलाई को समापन होगा।

12 1

इन पवन दिनों में भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना की जाती है। कहा जाता है कि जया पार्वती का व्रत करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि और उन्नति का आशीर्वाद मिलता है। तो आइये जानते हैं जया पार्वती व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में…

जया पार्वती व्रत मुहूर्त

हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरूआत 1 जुलाई 2023 को रात्रि 01:16 से शुरू हो रही हैं। वहीं इस तिथि की समाप्ति रात 11:07 पर होगा। पूजा का मुहूर्त शाम 07:23 से रात 09:24 मिनट तक रहेगी।

जया पार्वती व्रत की पूजा विधि

जया पार्वती व्रत के पहले दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर लें। फिर साफ कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प लें। इसके बाद एक चौकी पर साफ वस्त्र बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। अब मूर्ति या प्रतिमा पर जल अर्पित करें।

इसके बाद फल, फूल, सिंदूर, कुमकुम, रोली, चंदन आदि अर्पित करें। जया पार्वती व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को नारियल का भोग लगाएं। फिर मां पार्वती का ध्यान करते हुए पार्वती चालीसा का पाठ करें। अंत में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आरती करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मल्टी टैलेंटेड हैं मैडोना

1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म...

आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान

छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...

‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर

19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...
spot_imgspot_img