नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। शादी या किसी फंक्शन में खूबसूरत दिखने के जहां बेस्ट आउटफिट होना जरूरी है, तो वहीं, मेकअप का परफेक्ट होना भी जरूरी होता है। यह न केवल सौंदर्य को निखारता है, बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। पहले आंखों पर सिर्फ काजल लगाना ही सुंदरता बहुत माना जाता है। लेकिन वक्त के साथ सौंदर्य के मायने बदल गए हैं। अब मेकअप सिर्फ एक रूटीन नहीं, बल्कि खुद को एक्सप्रेस करने का जरिया बन गया है।
आंखों का मेकअप आपके ओवरऑल लुक को निखारने में अहम भूमिका निभाता है, लेकिन अगर छोटी-छोटी गलतियों पर ध्यान न दिया जाए, तो लुक बिगड़ सकता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका आई-मेकअप परफेक्ट और एलीगेंट दिखे, तो इन जरूरी बातों का खास ख्याल रखें।
प्राइमर का इस्तेमाल करें
आईशैडो या लाइनर लगाने से पहले आंखों पर आई-प्राइमर लगाएं। यह न केवल मेकअप को स्मज-फ्री बनाए रखेगा बल्कि आपकी आईशैडो की पिगमेंटेशन भी बढ़ाएगा।
सही कंसीलर का चुनाव करें
अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं, तो सही शेड के कंसीलर का इस्तेमाल करें। गलत कंसीलर चुनने से आंखों का मेकअप फ्लॉलेस दिखने की बजाय असामान्य लग सकता है।
आईशैडो ब्लेंडिंग में जल्दबाजी न करें
आईशैडो को सही तरीके से ब्लेंड करना बेहद जरूरी है। अगर आप इसे ठीक से नहीं ब्लेंड करेंगी, तो यह पैच दिख सकता है और लुक खराब हो सकता है।
वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा का उपयोग करें
अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप पूरे दिन टिका रहे और स्मज न हो, तो वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें। खासतौर पर गर्मी और उमस के मौसम में यह जरूरी होता है।
ज्यादा ग्लिटर से बचें
ग्लिटरी आईशैडो ट्रेंडी तो होते हैं, लेकिन इन्हें सही मात्रा में लगाना जरूरी है। बहुत ज्यादा ग्लिटर से लुक ओवरडन लग सकता है और आंखें असमान दिख सकती हैं।
आईलाइनर लगाते समय दोनों आंखों को बराबर रखें
अक्सर आईलाइनर लगाते समय दोनों आंखों का लुक असमान हो जाता है। इसे बैलेंस करने के लिए पहले हल्का स्केच बनाएं और फिर लाइनर अप्लाई करें।
मस्कारा के कई कोट लगाने से बचें
अगर आप अपनी लैशेज को वॉल्यूम देना चाहती हैं, तो सही टेक्निक का इस्तेमाल करें। बार-बार मस्कारा लगाने से लैशेज चिपचिपी और क्लंपी लग सकती हैं।
सही आइब्रो शेप बनाएं
आईब्रो आपके पूरे फेस का फ्रेम सेट करती हैं, इसलिए बहुत ज्यादा डार्क या हल्की भौहें न बनाएं। हमेशा नैचुरल टोन में आइब्रो फिल करें।
इस बात का रखें ध्यान
आई-मेकअप को खूबसूरत बनाने के लिए इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। सही प्रोडक्ट्स और सही टेक्निक अपनाकर आप अपने लुक को खराब होने से बचा सकती हैं और हर मौके पर आकर्षक दिख सकती हैं।