Thursday, August 7, 2025
- Advertisement -

केजरीवाल सरकार का फैसला, 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दिल्ली में सभी स्‍कूल 31 अक्‍टूबर तक बंद रहेंगे। उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी घोषणा की है। बता दें कि अनलॉक 5 में केंद्र सरकार की तरफ से 15 अक्‍टूबर से सभी स्‍कूल कॉलेज को खोलने की छूट दी गई है। माना जा रहा था कि 15 से दिल्‍ली के स्‍कूल भी खुल सकते हैं। लेकिन अब साफ हो गया कि दिल्ली में अक्‍टूबर महीने में स्कूल नहीं खुलेंगे।

कुछ समय पहले ही अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा था कि कोरोना के खात्मे को लेकर जब तक हम पूरी तरह से आश्वस्त नहीं होंगे, तब तक दिल्ली में स्कूल नहीं खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से दिल्ली में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है।

केजरीवाल ने कहा कि जब मैं लोगों से मिलता हूं तो वो अभी स्कूल नहीं खोलने के लिए कहते हैं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमें भी उनके बच्चों की उतनी ही चिंता है जितनी उन्हें होती है। जब तक वे पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो जाते, हम स्कूल नहीं खोलेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मृदा संरक्षण की विधि

मृदा का संरक्षण हमारे पौधों की सेहत की वृद्धि,...

भारतीय Share Bazar गिरावट के साथ खुले, ट्रंप के Tariff फैसले का असर,जानें Sunsex-Nifty का हाल?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

अमलतास पैदा कर के किसान कर सकते हैं बंपर कमाई

अमलतास, जिसे वैज्ञानिक भाषा में Cassia Fistula के नाम...
spot_imgspot_img