जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का पहला वीडियो संदेश सामने आया है। फेसबुक पर जारी किये वीडियो संदेश अमृतपाल ने कहा कि मैं 18 मार्च के बाद पहली बार रू-ब-रू हो रहा हूं। सरकार अगर गिरफ्तार करना चाहती है तो घर से गिरफ्तार कर सकती थी। लेकिन, सच्चे पातशाह ने मुश्किल से निकाला है।
अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है। सरकार ने मजबूर लोगों को जेल में डाला है। प्रशासन ने हमारे साथियों को असम भेजा है। लोगों पर एनएसए लगाया है। पुलिस ने जबरदस्ती की है। यह जुल्म है। इसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कौमी हक है। अमृतपाल ने कहा कि बहुत लंबे समय से हमारी कौम छोटे -मोटे मसलों पर मोर्चा लगा उलझ रही है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने अमृतपाल ने वीडियो में भड़काने वाली बातें भी कीं। वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत के अल्टीमेटम पर भी अपनी बात रखी।