नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल को टॉप स्टार माना जाता है। वहीं, उनकी एक्टिंग और अदाकारी के लोग दिवाने हैं। इसी बीच अभिनेता की आगामी फिल्म ‘राजाराम’ का नया गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने का नाम चुम्मा चुम्मा बताया जा रहा है। वहीं इस गाने में खेसरी लाल की केमिस्ट्री आकांक्षा पुरी के साथ जच रही है।
दरअसल, आकांक्षा पहली दफा किसी भोजपुरी गाने में नजर आई हैं। इस गाने में आकांक्षा और खेसारी ने धमाकेदार डांस किया है। लेकिन, उससे भी ज्यादा जबर है खेसारी का अंदाज। अभिनेता लंबे बालों वाले लुक में बिल्कुल जुदा लग रहे हैं।
बता दें कि, यह ‘राजाराम’ फिल्म का पहला गाना है। यह गाना दरअसल अमिताभ की फिल्म ‘हम’ के गाने ‘चुम्मा चुम्मा’ का भोजपुरी वर्जन है। ‘हम’ में यह गाना अमिताभ बच्चन और किमी काटकर पर फिल्माया गया था। गाना हिट रहा था। अब ‘राजाराम’ का चुम्मा चुम्मा खेसारी लाल यादव और मीका दी वोटी विनर आकांक्षा पुरी पर फिल्माया गया है।