Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

विवाहिता की हत्या कर शव यमुना नदी में बहाया !

जनवाणी ब्यूरो |

कैराना: क्षेत्र के गांव हैदरपुर में विवाहिता की हत्या कर शव यमुना नदी में बहाने का आरोप लगाते हुए मायके पक्ष ने ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बुधवार को जिला मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना के गांव उमरपुर निवासी सुरेश प्रजापति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गत 30 जून को उसने अपनी बेटी रीना की शादी कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरपुर निवासी रवि के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुरालिया अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग करते आ रहे थे।

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालिया उसे प्रताड़ित कर रहे थे। वहीं बुधवार की सुबह गांव हैदरपुर के एक ग्रामीण ने उसकी बेटी की ससुरालियों द्वारा हत्या करने की सूचना दी।

जिसके बाद वें गांव हैदरपुर पहुंचे तो ससुरालियों ने बताया कि उसकी बेटी रीना को सांप ने काट लिया था। जिसकी मौत होने पर शव को यमुना में बहा दिया गया। इसके बाद मृतका के परिजन ग्रामीणों के साथ कैराना कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया।

दूसरी ओर, कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि मायके पक्ष ने विवाहिता की हत्या की तहरीर दी है। इस मामले में जांच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Weather: उत्तर भारत में लू का कहर, पूर्वोत्तर में बारिश से तबाही

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट​कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: मवाना की वैष्णवी सिंगल ने प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में पाया स्थान

जनवाणी ब्यूरो |मवाना शुगर: मिल में सुपरवाइजर और शाम...
spot_imgspot_img