Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

डीप क्लीन फेशियल करने के लिए जानिए एक्सपर्ट की राय!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। महिलाएं अक्सर अपने फेस को लेकर ज्यादा प्रोटेक्टिव रहती हैं। फेस को डीप क्लीन करने के लिए महिलाएं फेशियल करती हैं। ज्यादातर देखा जाता है कि महिलाएं फेशियल किसी ओकेशन पर ही करती है। लेकिन स्किन एक्सपर्ट कहते है कि महीने में दो बार महिलाओं को फेशियल करना चाहिए।

14 22

फेशियल 15 दिन में एक बार करवाने से स्किन को क्लीन रखने में मदद मिलती है। फेशियल के जरिए पोर्स को साफ और डेड स्किन को रिमूव किया जाता है। इसके अलावा यह ब्लेकहेड्स और वाइटहेड्स को भी हटाने का काम करता है। इसलिए जब महीने में दो बार फेशियल करवाया जाता है तो स्किन को डैमेज करने वाली चीजें हट जाती हैं। जिससे आपकी स्किन पहले से अधिक ग्लोइंग और हेल्दी हो जाती है।

यदि आपकी स्किन ड्राई है तो महीने में 2 बार फेशियल करवाने से स्किन को हाइड्रेशन और चेहरे को प्लम्प लुक देने में मदद करता है। इन लोगों को 15 दिन में एक बार क्लीनअप करने से फेस पर वाइटहेड्स एंड ब्लैकहेड्स नहीं आते हैं। वहीं सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को सोच-समझकर फेशियल करवाना चाहिए।

15 20

फेशियल से स्किन को मिलता है हाइड्रेशन 

फेशियल एक प्रकार का स्किनकेयर ट्रीटमेंट है। जिसमें अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट्स और टेक्नीक्स के कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किए जाते हैं। फेशियल में एक्सफॉलिएशन के माध्यम से डेड स्किन और इम्प्यूरिटी को हटाया जाता है। इसके अलावा सूदिंग मास्क एंड क्रीम्स से स्किन को हाइड्रेशन दिया जाता है। फेशियल करने के दौरान जिन हैंड्स मूव्स का इस्तेमाल किया जाता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स पर मचा बवाल, फैंस बोले-कुछ तो बोलिए सर!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: कार बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत, एक घायल

जनवाणी संवाददाता |हल्दौर: नहटौर- बिजनौर मार्ग गांव बिलाई के...
spot_imgspot_img