जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में ‘शिक्षक दिवस’ सम्मान कार्यक्रम के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो वर्ष पहले शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान का प्रश्न सामने आया, तो मैंने वह कार्यक्रम रद्द करवा दिया था क्योंकि उस सूची में ऐसे चेहरे थे जिन्होंने कभी स्कूल में पढ़ाया नहीं था। यह नींव को सुदृढ़ करने वाले नहीं बल्कि खोखला करने वाले लोग हैं।
#WATCH | UP CM Yogi Adityanath "Two years ago on Teacher's Day question about respecting the teacher of the State came in front of us. I cancelled the event because when I saw the list there were names who had never taught. I asked why are these names here, I see them daily… pic.twitter.com/WJUBg67hBe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023