नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म जवान को लेकर क्रिटिक कमाल राशिद खान ने एक ट्वीट किया है जो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि केआरके ने शाहरुख खान की फिल्म को लेकर भविष्यवाणी की है। इस भविष्यवाणी को सुनकर फैंस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए है।
फिल्म जवान को लेकर केआरके की भविष्यवाणी की बात करें तो केआरके अक्सर किसी न किसी वजह से बॉलीवुड स्टार्स को ट्रोल करते रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने शाहरुख खान और उनकी फिल्म जवान की तारीफ की है।
उनके मुताबिक किंग खान की मूवी जवान पहले दिन इंडिया में 75 करोड़ की कमाई कर सकती है। इसके साथ वर्ल्ड वाइड ये फिल्म 125 करोड़ की कमाई करने वाली है। केआरके ने कहा कि इसी के साथ शाहरुख खान सभी एक्टर्स से काफी निकल जाएंगे।
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान का अच्छा खासा बज बना हुआ है। फिल्म जवान मे शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1