Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

केआरके ने एलन मस्क को ट्वीट कर कही यह बात, पढ़ें पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सेल्फ फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। हालांकि लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने किसी सेलिब्रिटी पर तंज नहीं कसा है बल्कि एलन मस्क को टैग करते हुए कटाक्ष भरे अंदाज में अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल केआरके का कहना है कि उनकी ली गई सेल्फी और उनके परिवार के सदस्यों के सभी फोटोज को ट्विटर से हटा दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया। हालांकि उनके इस ट्वीट पर यूजर्स खूब चुटकी लेते दिखाई दे रहे हैं।

केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा- सर एलन मस्क आपका ट्विटर शानदार हो गया है, आपके ट्विर ने मेरे बच्चों, मेरे परिवार यहां तक कि मेरी सेल्फी वाली सभी तस्वीरें हटा दी हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि किसी और ने ओनरशिप का का दावा किया है, ये कोई जोक नहीं है सर? हालांकि केआरके के इस ट्वीट पर अभी किसी का आधिकारिक तौर पर रिप्लाई नहीं आया है और इसके बाद यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।

केआरके के ट्वीट पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, आपकी ख्याति एलन भईया तक पहुंच गई और वो डर गए आपसे। इसी तरह से दूसरे यूजर ने प्रतिक्रिया दी “यह अकाउंट भी डिलीट कर सकता है सर…इसकी मानसिकता बिलकुल आप जैसी है, जैसे आप से दूरी रखना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है फेमस व्यक्ति को, वैसे ही इनसे दूरियां रखें। ज्यादा चू चपड़ न करे। वरना कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे।” एक अन्य ने लिखा- ट्विटर सफाई अभियान पर है और सभी बेकार चीजों को हटा रहा है। इसी तरह से बाकी यूजर्स भी जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: कार बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत, एक घायल

जनवाणी संवाददाता |हल्दौर: नहटौर- बिजनौर मार्ग गांव बिलाई के...

Bijnor News: मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर दबोचे, पैरों में लगी गोली

जनवाणी टीम |बिजनौर: कोतवाली देहात पुलिस गश्त कर रही...

Bijnor News: किशोर का अपहरण कर फिरौती के लिए की हत्या

जनवाणी टीम |चांदपुर: शिवाला थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर...

Bijnor News: आंधी-तूफान में टूटा पेड़, सड़क पर बना हादसे का खतरा

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: धनौरा मार्ग पर स्थित दरबाड़ा बागड़पुर...
spot_imgspot_img