-
पुलिस ने मामले का खुलासा कर दो हत्यारोपियों को जेल भेजा
-
12 मार्च को बिटोडो में जलता हुआ मिला था कुलदीप का शव
जनवाणी संवाददाता |
खतौली: कोतवाली के गांव शाहपुर निवासी कुलदीप उर्फ दीपक हत्याकांड का खतौली पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों गुलाब पुत्र नेम सिंह निवासी गांव शाहपुर व अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी बेलड़ा थाना भोपा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक चाकू, हथौड़ा और पत्थर समेत मृतक कुलदीप का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया गांव शाहपुर निवासी कुलदीप पुत्र सुभाष की रुपये के लेन देन को लेकर की गयी थी। मृतक कुलदीप ने गांव के ही गुलाब सिंह को 25 हजार रुपये ब्याज पर उधार दिये थे।
जिसे ब्याज समेत वापस मांगने पर कुलदीप और गुलाब सिंह की नोक झोंक और मारपीट हुई थी। रुपये मांगने पर गुलाब सिंह को दोस्तो के सामने अपनी बेइज़्ज़ती महसूस होती थी। बस इसी बात का बदला लेने के लिये गुलाब सिंह ने अपने दोस्त अभिषेक के साथ कुलदीप की हत्या की योजना बनाई और 10 मार्च को कुलदीप को दावत देने के बहाने से घर से बुलाया जहा तीनों ने जंगल में जाकर जमकर शराब पी और जब कुलदीप अत्यधिक नशे में बेसुध हो गया।
तब अभिषेक और गुलाब सिंह ने कुलदीप के सर पर पत्थर और हथोड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी, आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिये कुलदीप का शव गांव में ही सड़क किनारे बने बिटोडो में छिपा दिया। और इसके बाद बाइक का पेट्रोल निकालकर कुलदीप के शव को ऊपर छिड़क कर शव को बिटोडो में ही जला दिया था। दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1