जनवाणी संवाददाता |
शाहपुर: गांव रसूलपुर जाटान में बीतीरात अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर लिए। सुबह होने पर चोरी का पता चला तो सुभाष चन्द्र पुत्र स्व. बलजोर सिंह ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
गांव रसूलपुर जाटान निवासी सुभाष चंद्र पुत्र स्व. बलजोर सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह मंगलवार की देररात 11 बजे सभी परिजनों के साथ सो गए। उनका भाई चन्द्रपाल भी पास ही रहता है जब वह बुधवार की सुबह 4 बजे उठा तो उसने घर के दरवाजा खुला पाया साथ ही कमरे में रखी अलमारी भी खुली हुई थी।
चन्द्रपाल ने जब उसे आवाज लगाई तो वह जब जागा तो उसके कमरे का दरवाजा भी खुला था तथा अलमारी भी खुली हुई थी। सुभाष ने यह भी बताया कि उसके यंहा अभी हाल ही में एक बेटी व एक बेटे की शादी हुई है जिसके कारण घर पर जेवरात व नकदी रखी हुई थी। चोरी में 4 अंगूठी सोने , 2 गले की चैन सोने की, 4 कंगन सोने , 1 गले का लॉकेट, 1 जोड़ी कुंडल 2 जोड़ी टॉप्स , माथे का टीका, 3 लोंग सोने की, 1 चांदी का लॉकेट, 4 जोड़ी पाजेब, 1 तकड़ी 15 तोले की चांदी की , 21 जोड़ी बिछुये, सिक्के चांदी के व 4 लाख रुपये नकद चुरा लिए।
दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है। थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही का कहना है कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।